भागलपुर : बिहार के भागलपुर में मायागंज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में शनिवार दोपहर रजौन की रहने वाली 60 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना से जहां अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. वहीं मामले की जांच में जुटी भागलपुर पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो वह भी भौंचक्की रह गयी कि इतने भीड़ भाड़ वाले अस्पताल में दुष्कर्म की घटना को आखिर कैसे अंजाम दिया गया. मामले में पीड़िता बरारी पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है. पीड़ित महिला ने बताया कि पीठ में हुए घाव के इलाज के लिये वह मायागंज अस्पताल में भर्ती हुई थी. जहां उसका ऑपरेशन होना था. शनिवार दोपहर पास उसी के वार्ड में भर्ती एक मरीज के साथ मौजूद एक पुरुष परिजन लगभग 40 वर्ष का उसके पास आया. और उसने महिला से कहा कि वह उसका इलाज जल्दी और अच्छा से करवा देगा. इसके लिये महिला को उसके साथ जाना होगा. जब महिला के साथ उसका पति भी जाने लगा तो उक्त व्यक्ति ने उसके पति को बेड पर ही रुकने को कहा. और महिला को लेकर सर्जरी वार्ड के बाहर चला गया. सर्जरी वार्ड से बाहर निकलने के बाद पहले उक्त व्यक्ति ने महिला से उसके मासिक धर्म के बारे में पूछा.
जब महिला ने मासिक धर्म नहीं होने की बात कही तो वह सर्जरी वार्ड के बरामदे के बगल में ही मौजूद एक कमरे में लेकर चला गया और दरवाजे को भीतर से बंद कर दिया. दरवाजा बंद करने के बाद उसने महिला को झुकने के लिये कहा. जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने महिला का मुंह बंद उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद उसने महिला को दुष्कर्म के बारे में किसी को भी बताने से मना करते हुए अस्पताल से बाहर निकलवाने की धमकी दी. जिसके बाद वह महिला को लेकर वापस उसके बेड पर चला गया. जहां उसने महिला के पति से इलाज से संबंधित कागजात लिये और वहां से चला गया.
उक्त व्यक्ति के निकलने के तुरंत बाद महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद महिला का पति इस बात की शिकायत लेकर मायागंज अस्पताल स्थित पुलिस पिकेट में पहुंचा. जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने सर्जरी वार्ड स्थित महिला के बेड पर पहुंच महिला का फर्द बयान दर्ज किया.
सर्जरी वार्ड में भर्ती व्यक्ति से पता चला आरोपित का नाम
पीड़ित महिला के पति ने पुलिस के पास जाने से पहले आरोपित के बारे में जानकारी इकट्ठा की. पीड़िता के पति ने बताया कि जिस वार्ड में उनकी पत्नी भर्ती थी उसी वार्ड में एक अन्य मरीज भी भर्ती था. जिसके बाद उक्त व्यक्ति आया था. भर्ती मरीज से जब उसने उसके साथ मौजूद व्यक्ति के बारे में पूछे पर उसने उक्त व्यक्ति का नाम गोपाल महतो बताया. जोकि बांका जिला के ही बौंसी स्थित दुमरी फड़ी का रहने वाला है. मामले में नाम सामने के आने के बाद पुलिस उक्त व्यक्ति की तलाश में जुट गयी. वहीं पुलिस ने भर्ती मरीज जिसके साथ गोपाल महतो मौजूद था उससे भी पूछताछ की.
पुलिस ने करायी महिला की मेडिकल जांच, दर्ज होगा 164 का बयान
मामले में पीड़िता का फर्द बयान दर्ज कराये जाने के बाद रविवार दोपहर को बरारी पुलिस ने उक्त महिला की मेडिकल जांच करायी. पुलिस पदाधिकारी का कहना था कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा. पुलिस पदाधिकारी ने सोमवार को कोर्ट खुलने के बाद महिला का 164 का बयान दर्ज कराने की बात कही.