17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलीं ममता बनर्जी- अधिकारियों का जितना तबादला होगा, तृणमूल को उतना लाभ

-सारधा व नारदा के आरोपी के साथ प्रधानमंत्री मंच पर कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि दो-चार अधिकारियों के तबादले से वह चुनाव जीत लेंगे तो वह गलत हैं. इससे तृणमूल को ही लाभ होगा. लोकसभा चुनाव के […]

-सारधा व नारदा के आरोपी के साथ प्रधानमंत्री मंच पर

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि दो-चार अधिकारियों के तबादले से वह चुनाव जीत लेंगे तो वह गलत हैं. इससे तृणमूल को ही लाभ होगा. लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरदुआर के फालाकाटा में सभा की. इसमें वह केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बार फिर से जम कर बरसी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंच पर खड़े होकर सारधा, नारदा के घोटाले की बात करते हैं लेकिन सारधा और नारधा के सबसे बड़ा आरोपी को साथ लेकर वह सभा करते हैं. हवाला के नायक को अपने मंच पर रख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता आज प्रशासनिक अधिकारियों को धमका रहे हैं. उन्हें लगता है कि दो-चार अधिकारियों का तबादला करके वह चुनाव जीत जायेंगे. लेकिन वह नहीं जानते कि जितना तबादला वह करेंगे तृणमूल को उतना ही अधिक वोट मिलेगा. प्रधानमंत्री असली चौकीदार नहीं बल्कि नकली चौकीदार हैं. ऐसा चौकीदार देश को नहीं चाहिए.

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के विकास में राज्य सरकार ने काफी कुछ किया. अलीपुरदुआर में अस्पताल व विश्वविद्यालय बनाये गये हैं. हाइकोर्ट का सर्किट बेंच जलपाइगुड़ी में किया गया है. मिड डे मील, छात्रवृत्ति, कन्याश्री, होस्टल में रहने का खर्च, पढ़ाई का खर्च सबकुछ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. किसानों के लिए बीमा की व्यवस्था भी की गयी है.

उन्होंने बताया कि सबूज साथी के तहत एक करोड़ विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी है. मुख्यमंत्री का कहना था कि बंगाल को भीख नहीं चाहिए, बंगाल अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है. यह चुनाव बंगाल का चुनाव नहीं बल्कि केंद्र का चुनाव है. दिल्ली में सत्ता में नरेंद्र मोदी थे. लेकिन आम जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. जनता जवाब चाहती है. राज्य सरकार दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल देती है लेकिन केंद्र सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही है. कृषक मोदी सरकार की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली. बदले में वह पैसे देकर लोगों को अपनी पार्टी के जुलूस में ला रहे हैं. आम जनता पर वह नजरदारी कर रहे हैं. चुनाव के पहले सात चाय बागानों को खोलने की उन्होंने की थी लेकिन कोई बागान नहीं खोला गया. राज्य सरकार ने चाय बागानों को खोला है.

उन्होंने कहा कि एनआरसी के जरिए देश के नागरिकों को समस्या में धकेला जा रहा है. बंगाल में कभी भी इसे लागू नहीं होने दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में भाजपा की पराजय होगी. राज्य में सभी सभी सीटों पर तृणमूल को जीत हासिल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें