केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी के शरीर पर चाकू से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की हैं.
मामले को लेकर मृतका के 14 वर्षीय पुत्र रौनित कुमार ने बताया कि रात्रि में हम और मां एक साथ घर मे थे. इसी बीच पापा (अनिल यादव ) आये और मम्मी के साथ गाली-गलौच करने लगे. जब मैंने विरोध किया तो मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया और मम्मी (बेबी देवी) को घर के अंदर ले जाकर दरवाजे को बंद कर दिया. इसके बाद पापा ने चाकू से गोदकर मम्मी की हत्या कर दी.
आगे बेटे ने बताया कि सुबह पापा घर का दरवाजा खोलकर भाग खड़े हुए. जब मैं घर मे गया तो देखा कि मम्मी खून से लथपथ लेटे हुई थी. इसके बाद मैंने घटना की जानकारी बगल वालो को दी. जिसके बाद कुटुंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.
खबर लिखे जाने तक पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुटी है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है.