Advertisement
मेदिनीनगर : मुद्दों की नहीं, मोदी की बात करती है भाजपा : तेजस्वी
मेदिनीनगर/रांची : बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. कहा है कि वर्ष 2019 का चुनाव देश की दिशा व दशा तय करेगा. क्योंकि आज संवैधानिक संस्था संकट में है. संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है. […]
मेदिनीनगर/रांची : बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. कहा है कि वर्ष 2019 का चुनाव देश की दिशा व दशा तय करेगा.
क्योंकि आज संवैधानिक संस्था संकट में है. संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है. लोकतंत्र खतरे में है. श्री यादव शनिवार को मेदिनीनगर के गांधी मैदान में नामांकन को लेकर आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे.
यह सभा महागठबंधन के प्रत्याशी घूरन राम के पक्ष में आयोजित की गयी थी. इसमें महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, झाविमो, झामुमो के नेताओं ने भी भाग लिया. सभा की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने की. श्री यादव ने कहा कि बात तो मुद्दों की होनी चाहिए.
दो करोड़ युवाओं को प्रत्येक वर्ष रोजगार दिया जाना था, पर वह रोजगार कहां है. रोजगार मांगने पर कहा जा रहा है कि पकोड़ा बेचकर भी गुजारा हो सकता है. स्थिति यह है कि मुद्दों से भटका कर चुनाव को पाकिस्तान, कश्मीर व राम मंदिर पर फोकस किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं होता. उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जाता है. लालू यादव सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. भाजपा को यह बात पता है कि लालू यादव यदि जेल से बाहर रहेंगे, तो कोई भी संविधान व आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता. इसलिए मोदी जी ने पलटू चाचा के साथ मिलकर उन्हें जेल भेजने का काम किया है.
मौके पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, रामचंद्र केसरी, झामुमो के मिथिलेश ठाकुर, झाविमो के दिलीप सिंह नामधारी, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव आदि मौजूद थे.
पलामू का बेटा जीतेगा चुनाव : घूरन : महागठबंधन के प्रत्याशी घूरन राम ने कहा कि पलामू का बेटा लायक है इसलिए यहां पहुना (दामाद) की जरूरत नहीं है. पहुना दो चार दिन के लिए होते हैं, 10 साल के लिए नहीं. एक बार मौका मिला. लेकिन जनता दोबारा भूल करनेवाली नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement