पटना : मौसम विभाग के अनुसार सूबे में 7 से 12 अप्रैल तक आंधी-पानी का पूर्वानुमान है. इस दौरान ओला वृष्टि की भी आशंका है. इधर शनिवार को ठंडी हवा चलने से पटना में दिन के तापमान में काफी कमी आयी. दिन का उच्चतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शनिवार देर रात बारिश भी हुई. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस मौसम में खासतौर पर किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है.
पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर मजबूत होने से यह स्थिति बन रही है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर और पूर्वी बिहार के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है. पूरे बिहार में रविवार को 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.
तेज हवा चलने का यह सिलसिला अगले दो-तीन दिन जारी रहेगा. इधर आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूरे हफ्ते बारिश होने की पुख्ता उम्मीद है. उत्तरी और पूर्वी बिहार में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
आइएमडी पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार के उत्तरी-पूर्वी इलाके में अभी मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान ओला वृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि किसानों को इस दौरान खेतों में कटी फसल हटा लेनी चाहिए.