बेतिया/रामनगर : रामनगर-लौरिया मुख्य पथ के बरजगवा गांव स्थित शाही जी के बगीचा के समीप शनिवार की सुबह एक गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आने से पिकअप पर सवार आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, सात लोग घायल हो गये. जिसमें तीन लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. जिनका प्राथमिक उपचार रामनगर पीएचसी में करने के बाद से बेतिया रेफर कर दिया गया. जबकि, अन्य का इलाज पीएचसी में चल रहा है.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में चार चार लाख रुपये का चेक दिया. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताये गये है तथा रामनगर प्रखंड के जोगिया गांव स्थित बलूई टोला के निवासी है. हाइवा का नंबर बीआर 06 जीए है. वहीं, पिकअप का नंबर बीआर 22 जीए 8949 है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामनगर-लौरिया मुख्य पथ के बरगजवा गांव स्थित शाही जी के बगीचा के समीप शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दक्षिणा दिशा की ओर से पिकअप वैन और गिट्टी (गर्म रॉ मेटेरियल) से लदे हाईवा रामनगर (उत्तर दिशा) की ओर आ रही थी. इसी बीच बगीचा के समीप हाइवा ने ओवरटेक कर दिया. जिसकी चपेट में पिकअप वैन चली आयी और सड़क के बगल में स्थित गड्ढे में पिकअप पलट गया. इस दौरान हाइवा का चालक भी अपना संतुलन खो बैठा और वैन पर जा गिरा. जिससे वैन पर सवार आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
मृतकों में शहाबुन नेशा (45 वर्ष) शाकीर अली, गुलनाज खातून, अरबाज खां (11 वर्ष,) शबीना खातून (7 वर्ष,) रबुला खातून (75 वर्ष,) मुस्कान व बाबू खां (18 वर्ष) शामिल हैं. इस घटना में हाइवा का चालक लालजी चौधरी और खलासी जियान चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जो लौरिया के देउरवा व बगहा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी है. वहीं वैन का चालक व परिवार का मुखिया नुरूल होदा खां बताया गया है.
इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को गुस्साये ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार व सैप के चालक बीएस सिंह को भीड़ ने खदेड़ दिया. वहीं पुलिस व प्रशासन की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. गुस्साये लोगों की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची और घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
मामले में वैन चालक नुरूल होदा खां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल पर डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, एसडीएम विजय प्रकाश मीणा, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एएसपी अभियान धमेंद्र कुमार झा, एसडीपीओ अर्जुन लाल, सीओ विनोद कुमार मिश्रा, बीडीओ जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.