श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सेना के एक जवान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार सेना का जवान छुट्टी पर अपने घर आये थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी सेना के जवान मोहम्मद रफी यातू के घर में घुसे और उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. अधिकारी ने कहा यातू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.