नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को 2017 में सीआरपीएफ के शिविर पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के सैयद हिलाल अंद्राबी (35) को अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. हिलाल को 30 दिसंबर, 2017 की रात दक्षिण कश्मीर के लेथपोरा में सीआरपीएफ शिविर पर हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू से गिरफ्तार किया.
इस आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे और 36 घंटे तक चली गोलीबारी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी भी ढेर किये गये. एनआईए ने कहा जैश का सक्रिय कार्यकर्ता अंद्राबी एक मुख्य साजिशकर्ता है और उसने आतंकवादियों की मदद की जिसमें उन्हें शरण देने और हमले से पहले सीआरपीएफ कैंप की टोह लेना शामिल था.
एनआईए ने कहा कि हिलाल की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. जैश ए मोहम्मद ने ही 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे.