11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओला गिरने से फसलों को नुकसान

देवघर : शुक्रवार को अचानक मौसम में बदला और देखते-देखते बड़े आकार के ओले पड़ने लगे. तेज हवा के झोंकों के साथ रिमझिम बारिश कुछ देर तक हुई, लेकिन बारिश से अधिक ओले पड़े. किसानों को इस ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. पके गेहूं को झाड़ दिया गया. साथ ही कद्दू, खीरा, भिंडी, ककड़ी, […]

देवघर : शुक्रवार को अचानक मौसम में बदला और देखते-देखते बड़े आकार के ओले पड़ने लगे. तेज हवा के झोंकों के साथ रिमझिम बारिश कुछ देर तक हुई, लेकिन बारिश से अधिक ओले पड़े. किसानों को इस ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है.

पके गेहूं को झाड़ दिया गया. साथ ही कद्दू, खीरा, भिंडी, ककड़ी, तारबुज, करेला आदि के लतों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खपड़ैल व एसबेस्टस के घरों की छप्पर डैमेज कर दिया. देवघर प्रखंड के गादी, सिमरा, बसवरिया, कदैय, बंदैय, कर्णकोल आदि जगहों पर जमकर हिमपात हुआ. जानकारी के अनुसार, मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा, बांक, पहाड़पुर, सिरसा, बसडीहा आदि गांवों में भी ओलावृष्टि हुई. बताया गया है कि बड़े-बड़े ओले ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया. हालांकि देवघर शहर इससे अप्रभावित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें