गढ़वा : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत वॉयस ऑफ गढ़वा का प्रथम राउंड छह अप्रैल दिन शनिवार को दिन में 11 बजे से बाइपास रोड सावित्री वाटिका में आयोजित किया जायेगा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किये जा रहे इस संगीत प्रतियोगिता को वृहद रूप से सफल बनाने में जिला प्रशासन, सारे प्रतिभागियों के लिए हर संभव व्यवस्था कर रही है.
Advertisement
वॉयस ऑफ गढ़वा का पहला राउंड कार्यक्रम आज
गढ़वा : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत वॉयस ऑफ गढ़वा का प्रथम राउंड छह अप्रैल दिन शनिवार को दिन में 11 बजे से बाइपास रोड सावित्री वाटिका में आयोजित किया जायेगा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किये जा रहे इस संगीत प्रतियोगिता को वृहद रूप से सफल बनाने में जिला प्रशासन, सारे […]
विदित हो कि दो अप्रैल को ही पूरे जिले भर के संगीत प्रतिभागियों का ऑडिशन करा कर प्रत्येक वर्ग से 10/10 कुशल प्रतिभागियों के चयन कर लिया गया है. सारा कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी जेके मिश्रा को बनाया गया है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दस सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. छह अप्रैल को होनेवाला प्रथम राउंड से प्रत्येक वर्ग के छह-छह प्रतिभगियों का चयन किया जायेगा, जिनका फाइनल 10 अप्रैल को टाउन हॉल के मैदान में संध्या सात बजे से तरीके से किया जायेगा.
कार्यक्रम का उद्देश्य हर तरीके से मतदाता को जागरूक कर के शत प्रतिशत मतदान करना है. कार्यक्रम संबंधित जानकारी के लिए संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, मैलोडी मेकर्स के निदेशक दया शंकर गुप्ता, सुधांशु कुमार, किशोर अंबष्ठ से किया जा सकता है़ उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement