20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loksabha Polls 2019 : बोले राहुल गांधी – प्रधानमंत्री ने एयर स्ट्राइक का श्रेय लिया, क्या राइफल उठा भी सकते हैं?

वर्धा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बालाकोट हवाई हमले का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनौती भरे अंदाज में कहा कि मोदी केवल पांच मिनट तक राइफल उठाकर या जम्मू कश्मीर में अकेले बस में यात्रा करके दिखाएं. गांधी ने यहां एक रैली में कहा कि ‘चौकीदार’ […]

वर्धा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बालाकोट हवाई हमले का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनौती भरे अंदाज में कहा कि मोदी केवल पांच मिनट तक राइफल उठाकर या जम्मू कश्मीर में अकेले बस में यात्रा करके दिखाएं.

गांधी ने यहां एक रैली में कहा कि ‘चौकीदार’ मोदी ने केवल एक काम किया, उन्होंने केवल यह सुनिश्चित किया कि ‘उनके बॉस’ उद्योगपति अनिल अंबानी को राफेल लड़ाकू विमान का सौदा मिल जाए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को जोड़ने में भरोसा रखती है जबकि भाजपा लोगों को बांटती है. गांधी ने कहा कि वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर वास्तविक शौर्य दिखाया था.

लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने यह किया. क्या आपने यह किया? क्या आप राइफल उठाकर दिखा सकते हैं? सीआरपीएफ के जवानों की तरह केवल पांच मिनट राइफल उठाकर दिखा दें.

उन्होंने कहा, या जम्मू कश्मीर में अकेले बस में सवार होकर दिखाएं. आपने एयर स्ट्राइक की थी? आपने इसमें क्या किया था? यह कार्रवाई वायु सेना ने की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें