Advertisement
मांडर : उम्मीदवारों के खर्च पर रखें लगातार निगरानी
मांडर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी की ली जानकारी मांडर : चुनाव आयोग के केंद्रीय ऑब्जर्वर एन भार्गव राम (व्यय) ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मांडर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मांडर, […]
मांडर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी की ली जानकारी
मांडर : चुनाव आयोग के केंद्रीय ऑब्जर्वर एन भार्गव राम (व्यय) ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
मांडर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मांडर, चान्हो, बेड़ो, लापुंग व इटकी प्रखंड के पोलिंग बूथ, लोकसभा चुनाव की तैयारी, तैयारी को लेकर बनाये गयी विभिन्न टीमों व उन्हें उपलब्ध कराये गये अभिलेख व प्रपत्र के संबंध में जानकारी हासिल की. बताया कि चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी रखें. इसकी नियमित रिपोर्टिंग होनी चाहिए. पदाधिकारी किसी पार्टी व उम्मीदवार विशेष के तरफ झुकाव नहीं रखें व निष्पक्ष होकर कार्य करें.
बैठक में असिस्टेंट ऑब्जर्वर उमेश शर्मा, निर्वाचन प्रभारी मांडर श्रीमती मीना, एलआरडीसी सह प्रभारी पदाधिकारी आय-व्यय कोषांग मनोज कुमार रंजन, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित मांडर, चान्हो, बेड़ो, इटकी व लापुंग के सीओ, बीडीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement