9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टिकट नहीं मिलने पर हंगामा, निखिल समर्थकों की गोहिल से नोक-झोंक

पटना : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ निखिल कुमार के समर्थकों ने नोक-झोंक की और हंगामा किया. निखिल समर्थक ने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और अखिलेश सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और टिकट बेचने का आरोप लगाया. प्रदेश प्रभारी गोहिल ने स्वीकार किया कि […]

पटना : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ निखिल कुमार के समर्थकों ने नोक-झोंक की और हंगामा किया.
निखिल समर्थक ने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और अखिलेश सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और टिकट बेचने का आरोप लगाया. प्रदेश प्रभारी गोहिल ने स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पास उम्मीदवारों की संख्या अधिक थी. इस कारण वरिष्ठ नेताओं के साथ न्याय नहीं किया गया. गुरुवार को सदाकत आश्रम में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक शुरू होने के पहले ही निखिल कुमार के समर्थकों ने शक्ति सिंह गोहिल और अखिलेश कुमार सिंह के विरोध में धरना दिया.
प्रेस काॅन्फ्रेंस में पहुंचकर नारेबाजी की. शक्ति सिंह गोहिल के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. उनका आरोप था कि औरंगाबाद सीट से जानबूझ कर निखिल कुमार का पत्ता साफ किया गया. अखिलेश सिंह ने रालोसपा को अधिक सीट दिलाकर अपने बेटे के टिकट का रास्ता साफ किया. इधर, सदाकत आश्रम पहुंचे निखिल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह तो अखिलेश सिंह का व्यक्तिगत मामला है. अखिलेश सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से व्यक्तिगत टर्म पर कुछ समझौता किया होगा. मोतिहारी का टिकट तो रालोसपा के किसी नेता को मिलना चाहिए था.
यह टिकट अगर किसी नेता को दिया गया है तो कोई न कोई बात होगी. उन्होंने इशारों में ही संकेत दिया कि कांग्रेस को इस चुनाव में जितना फायदा होना चाहिए था वह तो अभी ही हो चुका है. जो टिकट बंटा है वह कहीं ठीक बंटा है और कहीं ठीक नहीं बंटा है. दूसरी ओर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोहिल ने टिकट बेचने के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि अगर वह बिकाऊ होते तो देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बड़ा कोई खरीददार नहीं है.
पर, उनको कोई खरीद नहीं सकता. उन्होंने कहा कि बड़ी उपलब्धि के लिए त्याग करना पड़ता है. पूर्वी चंपारण सीट पर उन्होंने सफाई दी कि कि वहां पर टिकट देना संबंधित पार्टी का निर्णय है. सीटों का जो बंटवारा हुआ उसमें 2004, 2009, 2014 के चुनाव परिणामों का ध्यान रखा गया है. पार्टी अकेले चुनाव लड़कर भी परिणाम भुगत चुकी है. वहीं, जिस समय निखिल कुमार के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे, उस समय अखिलेश प्रसाद सिंह आश्रम में ही मौजूद थे. लेकिन, भीड़ के कारण बाहर नहीं निकले.
गोहिल ने कहा – लड़ने वाले ज्यादा थे, इसलिए न्याय नहीं मिला
अजय यादव के पटना आगमन पर स्वागत
बिहार प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा विभाग के नव नियुक्त अध्यक्ष अजय यादव के पटना आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कांग्रेस पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति पर लंबे समय से ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो गयी है. वे युवा यादव महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं एवं पिछड़े समाज के नेता हैं.
कांग्रेस घोषणा पत्र के 10 संवाद बिहार मेंः आनंद माधव : कांग्रेस घोषणापत्र समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद माधव ने कहा कि देश भर में कांग्रेस के घोषणापत्र तैयार करने के लिए 121 कार्यक्रम किये गये. घोषणा पत्र को लेकर 10 संवाद कार्यक्रम बिहार में भी आयोजित किये गये थे. उन्होंने बताया कि बिहार में आयोजित 10 कार्यक्रमों में महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के मुद्दे और भूतपूर्व सैनिकों के मुद्दे बिहार में चर्चा के विषय थे.
पटना : ‘कांग्रेस का घोषणापत्र जुमला नहीं’
पटना : कांग्रेस की ओर से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र गुरुवार को सदाकत आश्रम में जारी किया गया. घोषणापत्र को जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव सह प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि उनके दल का घोषणापत्र जुमला नहीं है.
कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करने के लिए देश में 121 कार्यक्रम जनता से पूछ कर तैयार किया गया है. इसमें 53 प्रकार के ग्रुपों को जिसमें किसान, महिला, डाॅक्टर, वकील सहित अन्य समूहों को आमंत्रित किया गया. घोषणापत्र में जो वादे किये गये हैं, उसके लिए आर्थिक विशेषज्ञों से परामर्श किया गया. कांग्रेस के घोषणापत्र में न्यूनतम आय एक बड़ा मुद्दा है.
देश के 20 प्रतिशत गरीबों को सलाना 72 हजार का लाभ दिया जाना है. इस पर जीडीपी का महज 1.4 प्रतिशत ही खर्च होगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में बताया गया है कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर कृषि का अलग से बजट पेश होगा. युवाओं को इंस्पेक्टरों के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से एजेंसी गठित की जायेगी.
कांग्रेस घोषणापत्र वही वादा किया गया है जिसको उनकी सरकार द्वारा पूरा की जायेगी. कांग्रेस घोषणापत्र का नाम ही रखा गया है हम निभायेंगे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ समीर कुमार सिंह, चंदन यादव, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष आनंद माधव, एचके वर्मा, राजेश राठौर सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें