22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पहुंचे विमल गुरुंग और रोशन गिरि

कोर्ट में अपील के लिए दस्तावेज लेकर आये थे दोनों सिलीगुड़ी : दो वर्षों तक लापता रहने के बाद गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग व रोशन गिरि के पहाड़ लौटने की खबर से पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी थी. बागडोगरा एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर विमल गुरुंग व रोशन गिरि को गिरफ्तार […]

कोर्ट में अपील के लिए दस्तावेज लेकर आये थे दोनों

सिलीगुड़ी : दो वर्षों तक लापता रहने के बाद गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग व रोशन गिरि के पहाड़ लौटने की खबर से पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी थी. बागडोगरा एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर विमल गुरुंग व रोशन गिरि को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी पुलिस ने कर ली. लेकिन अंत में पुलिस ने विमल समर्थक दो लोगों को हिरासत में लिया. पहाड़ से आये विमल गुरुंग के सैकड़ों समर्थक निराश होकर वापस लौटे. गुरुवार के इस ड्रामे पर कई सवाल भी खड़े हो गये हैं.
वर्ष 2017 के जून महीने में भाषाई विवाद का रुख गोजमुमो ने अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन की तरफ मोड़ दिया था. लगातार 104 दिन के आंदोलन में आगजनी, बंद, मारपीट, बमबाजी के बाद राज्य सरकार ने कठोरता दिखायी. दबाव बढ़ने और एक पुलिस अधिकारी की शहादत के बाद गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग, रोशन गिरि व अन्य ने पहाड़ छोड़ दिया. हालांकि गुरुंग ने बीच-बीच में वीडियो और ऑडियो जारी कर अपने अस्तित्व को बचाये रखा. पूरे दो वर्ष बाद लोकसभा चुनाव से पहल गुरुंग व रोशन गिरि के पहाड़ लौटने की खबर ने खलबली मचा दी. गुरुवार की सुबह से ही दार्जिलिंग जिला पुलिस, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आला अधिकारी व जवान बागडोगरा एयरपोर्ट पर जमे हुए थे.
दोपहर 2 बजे के विमान से गुरुंग व गिरि के आने बात थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कलकत्ता हाइकोर्ट में अपील करने के लिए विमल गुरुंग और रोशन गिरि आने वाले थे. ये दोनों तो नहीं आये,लेकिन कागजातों के साथ दो युवक बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. दोनों के नाम रोहन राई व योगेंद्र प्रधान बताया गया है. विमल व रोशन के न आने से पुलिस खाली हाथ लौट गयी. दूसरी ओर जिन दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनके खिलाफ कोई भी मामला नहीं है. वे दोनों सिर्फ कलकत्ता हाइकोर्ट के सर्किट बेंच में अपील दायर करने के लिए आवश्यक कागजात लेकर दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत के लिए बुधवार को गुरुंग और रोशन गिरि को कलकत्ता हाइकोर्ट में अपील करने के लिए चार दिन की मोहलत दी.
विमल लौटे तो शांति भंग होगी: गौतम देव
उधर, विमल के आने से पहाड़ की शांति भंग होने की आशंका राज्य के पर्यटनमंत्री गौतम देव ने जतायी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विमल गुरुंग को हाइकोर्ट में अपील करने का निर्देश दिया है. अदालत के मसले में वे कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ने पहाड़ पर शांति बहाल की है. विमल के वापस लौटने से शांति भंग हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें