Advertisement
बिहार कोटे में पटना एम्स को शामिल करने का विरोध
पीजी में दाखिले का मामला पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी पटना : बिहार कोटे के पोस्ट ग्रेजुएट की सीट पर एम्स, पटना के छात्रों को नामांकन मिलने के फैसले के विरोध में पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन उतर गया है. इस विरोध के बाद पीएमसीएच व एम्स के जूनियर डॉक्टरों के बीच […]
पीजी में दाखिले का मामला
पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी
पटना : बिहार कोटे के पोस्ट ग्रेजुएट की सीट पर एम्स, पटना के छात्रों को नामांकन मिलने के फैसले के विरोध में पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन उतर गया है. इस विरोध के बाद पीएमसीएच व एम्स के जूनियर डॉक्टरों के बीच इन दिनों दो फाड़ देखने को मिल रहा है. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मानें, तो अगर पीजी में बिहार के कोटे के जरिये एम्स के पीजी छात्रों का दाखिला होता है, तो पीएमसीएच के सभी जूनियर डॉक्टर अपना कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे.
यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक स्वास्थ्य विभाग अपना फैसला न बदल दे. जेडीए ने बुधवार को पीएमसीएच में बैठ कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. वहीं, रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने कहा कि केंद्र का जो नियम है उसी के अनुसार पीजी में दाखिला होना चाहिए. जेडीए के इस विरोध का समर्थन प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने किया है. जेडीए ने एम्स के छात्रों के दाखिले के फैसले को 48 घंटे के अंदर वापस लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मांग की है.
250 सीटें बिहार कोटे के लिए जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में क्लिनिकल व नॉन क्लिनिकल मिला कर कुल 500 सीटों पर पीजी का दाखिला लिया जाता है.
इसमें 250 सीटें केंद्रीय कोटे की, तो 250 सीटें बिहार कोटे के लिए है. लेकिन, जेडीए का आरोप है कि बिहार में एम्स होने के कारण बिहार कोटे के 250 सीटों पर एम्स,पटना के छात्रों का दाखिला पिछले साल से लिया जाने लगा है, जो पूरी तरह से गलत है. जेडीए का कहना है कि केंद्रीय कोटे की सीटों पर दाखिला हो गया है. लेकिन, 11 अप्रैल को बिहार कोटे की सीटों पर दाखिला होना है.
बिहार में कुल 500 सीटों पर पीजी का दाखिला होता है. इसमें 250 केंद्रीय कोटे की सीटें भरी जा चुकी है. वहीं, बिहार कोटे की जो सीट हैं, उसमें पटना एम्स के छात्रों का भी पिछले साल से दाखिला किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है. दो दिनों के अंदर एम्स,पटना के छात्रों का बिहार कोटे में दाखिले के फैसले को वापस नहीं लिया गया, तो सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले जायेंगे.
डॉ शंकर भारतीय, अध्यक्ष, पीएमसीएच जेडीए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement