13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : गंगा से बालू लाद जा रहे ट्रैक्टर व तीन डंपर जब्त

चारों वाहनों के चालक गिरफ्तार पटना सिटी : गंगा से अवैध ढंग से बालू निकाल ट्रैक्टर पर लाद ले जा रहे ट्रैक्टर को बाइपास थाना के फोर लेन पर खनन विभाग की टीम ने जब्त किया है. इस दरम्यान टीम ने तीन हाइवा को भी जब्त किया है. टीम के सदस्यों ने चारों वाहन चालकों […]

चारों वाहनों के चालक गिरफ्तार
पटना सिटी : गंगा से अवैध ढंग से बालू निकाल ट्रैक्टर पर लाद ले जा रहे ट्रैक्टर को बाइपास थाना के फोर लेन पर खनन विभाग की टीम ने जब्त किया है. इस दरम्यान टीम ने तीन हाइवा को भी जब्त किया है. टीम के सदस्यों ने चारों वाहन चालकों को पकड़ कर बाइपास थाना पुलिस को सौंप दिया है.
थानाध्यक्ष जयकिशोर कुमार ने बताया कि वैशाली के खनन पदाधिकारी अवधेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें कहा गया है कि आरोपित गोप घाट से बिना चालान के अवैध ढंग से बालू लादकर ट्रैक्टर व तीन से पटना की ओर जा रहे थे. इसी दरम्यान खान एवं भूतत्व विभाग, वैशाली की ओर से बाइपास थाना के पास बुधवार की सुबह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. वाहन जांच के क्रम में जब चारों वाहन वहां से गुजरे, तब वाहन के चालकों से बालू परिमट की मांग की गयी. किसी चालक ने परमिट नहीं दिखायी. इसके बाद तीनों हाइवा व बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर बाइपास थाना को सौंप दिया.
इस मामले में मालसलामी के रिकाबगंज निवासी उमेश राय, रवि कुमार, गुड्डू कुमार व नालंदा चंडी के गिरधाचक निवासी उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चारों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. . बताते चले कि गंगा के जल स्तर मे आयी कमी के बाद अवैध ढंग से बालू निकालने का काम दियारा के क्षेत्र में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें