22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, रास्ता रोकने की नीयत से हो रहे निर्माण को नहीं रोक पा रही पुलिस

सासाराम : कोर्ट में मुकदमा चलने के बावजूद पुलिस ने मेरे विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की है. मुझे कागजात देखने के लिए थाना बुलाया और गिरफ्तार कर लिया. मेरा आवेदन भी पुलिस ने नहीं लिया. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी. यह बातें नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति […]

सासाराम : कोर्ट में मुकदमा चलने के बावजूद पुलिस ने मेरे विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की है. मुझे कागजात देखने के लिए थाना बुलाया और गिरफ्तार कर लिया. मेरा आवेदन भी पुलिस ने नहीं लिया. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी. यह बातें नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कही है. श्री सिंह ने कहा है कि मेरा जमीन का मेन रास्ता रूंगटा ब्रदर्स से होते जीटी रोड तक है.

मेरे जमीन के रास्ते को रोकने के नियत से पड़ोसी द्वारा निर्माण कराया जा रहा था. मैंने इसे रोका तो विवाद बढ़ गया. कोई मारपीट नहीं हुई. पुलिस को मामला 268/2019 न्यायालय में होने की बात बतायी. पुलिस ने कागजात देखने के लिए हमें थाने में बुलाया. वहां मैं एक आवेदन दे रहा था, लेकिन मेरा आवेदन नहीं लिया गया और दूसरे पक्ष से आवेदन लेकर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रथमत: न्यायालय से न्याय मिला और मैं तीन दिनों में बेल पर छूट गया. लेकिन, इसी बीच पड़ोसी ने 31 मार्च 2019 को पुन: एक झूठी प्राथमिक दर्ज करा दी है, जिसमें दिल्ली में पढ़ रहे मेरे बेटे सहित कई निर्दोषों को आरोपित बनाया है. यही नहीं नगर पर्षद में रास्ता के अतिक्रमण का कई बार आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इंसाफ के लिए न्यायालय व पुलिस के वरीय अधिकारियों से गुहार लगाऊंगा. ताकि, पुलिस कभी किसी निर्दोष पर एकतरफा कार्रवाई नहीं करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें