अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार रात दो अलग-अलग गांवों से चोरी की दो बाइक बरामद की. वहीं दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद बाइक में जो नंबर लगा है, वह बोलेरो का है.
Advertisement
बोलेरो का नंबर लगा चोरी की बाइक बरामद
अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार रात दो अलग-अलग गांवों से चोरी की दो बाइक बरामद की. वहीं दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद बाइक में जो नंबर लगा है, वह बोलेरो का है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के लहना रामपुर […]
जानकारी के मुताबिक नगर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के लहना रामपुर गांव के मो मोजेबुर रहमान के पास चोरी की बाइक है, जिसका नंबर बदल दिया गया है.
इसपर छापेमारी कर न सिर्फ बाइक जब्त की गयी, मो मोजेबुर रहमान को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बनगामा गांव के मो जुबेर के घर से एक बाइक को जब्त किया. मौके पर मो जुबेर को भी गिरफ्तार किया गया. जब्त बाइक का नंबर बी आर 38 ई 9046 (ग्लेमर) है. जबकि पुलिस ने जब सत्यापन किया तो यह नंबर हीरो सुपर स्पलेंडर का निकला. दूसरी बाइक जिसका नंबर बीआर 38 डी 8916 (सुपर स्प्लेंडर) है, यह नंबर बोलेरो का है.
नगर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने स्वीकारा कि दोनों से की गयी पूछताछ में कई सुराग मिले हैं, लेकिन अनुसंधान के लिहाज से इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है. इस कार्रवाई में पुअनि हरेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह सहित बीएमपी के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement