कटिहार : शहर के बैगना रेलवे गुमटी के समीप घर में लगे पर्दा रूपी प्लास्टिक फाड़े जाने को लेकर बुधवार को हुए विवाद में महिला को दूसरे पक्ष के लेागों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
महिला को पीटकर किया घायल
कटिहार : शहर के बैगना रेलवे गुमटी के समीप घर में लगे पर्दा रूपी प्लास्टिक फाड़े जाने को लेकर बुधवार को हुए विवाद में महिला को दूसरे पक्ष के लेागों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बैगना रेलवे गुमटी के समीप तबरेज आलम ने अपने […]
बैगना रेलवे गुमटी के समीप तबरेज आलम ने अपने आंगन में प्लास्टिक रूपी पर्दा देकर आंगन को घेर दिया था. बुधवार की सुबह जब तबरेज उठा तो वह प्लास्टिक फटा हुआ था. इससे आंगन बाहर से दिख रहा था.
इस बात से आक्रोशित होकर तबरेज पड़ोस की इमानुद्दीन व उसकी पत्नी समीना को गालियां देने लगा. जब समीना ने उसका विरोध किया, तो तबरेज ने प्लास्टिक फाड़ने का आरोप समीना व उसके परिवार के सदस्यों पर लगाते हुए समीना को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस बाबत घायल ने नगर थाने में आरोपित तबरेज सहित अन्य के विरूद्ध मारपीट सहित अन्य आरोप के तहत लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement