हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सिमडेगा : बानो थाना क्षेत्र के रायकेरा डुमरिया गांव में एक अप्रैल को एक मूक बधिर युवक को उसके चाचा ने पत्थर से मार कर घायल कर दिया था. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय मूक बधिर तेरासियुस भुईयां सोमवार को अपने गांव के पास के ही जंगल में महुआ चुन रहा था.
इसी क्रम उसका चाचा मिखायल भुईयां वहां पहुंचा और पत्थर से मार कर उसे घायल कर दिया. घायल अवस्था में तेरासियुस अपने घर पहुंचा और पूरी रात घर में ही पड़ा रहा. दूसरे दिन मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी मिखायल भुईयां को गिरफ्तार कर लिया.