19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों व कर्मियों को मिलेगा यात्रा भत्ता

मोतिहारी : निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को यात्रा भत्ता मिलेगा. निर्वाचन विभाग ने राशि निर्धारित कर दिया है और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदान व सेक्टर पदाधिकारियों को दी जाने वाली राशि की जानकारी दी है और आवश्यक कार्रवाई […]

मोतिहारी : निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को यात्रा भत्ता मिलेगा. निर्वाचन विभाग ने राशि निर्धारित कर दिया है और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदान व सेक्टर पदाधिकारियों को दी जाने वाली राशि की जानकारी दी है और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.

इसी तरह से पुलिस पदाधिकारियों व पर्यवेक्षकों को कितनी राशि मिलेगी और राशि देने की प्रक्रिया क्या होगी, विस्तार से बताया है.पीठासीन पदाधिकारियों को जहां प्रति दिन 5 सौ रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा वहीं मतदान पदाधिकारी-1 व-2 को 375 रुपये प्रतिदिन की दर से दिये जाएंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार भुगतान किया जाएगा और किसी को शिकायत का मौका नही मिलेगा.

इस तरह मिलेगी राशि

पीठासीन पदाधिकारी-500 रुपये प्रतिदिन, मतदान पदाधिकारी 1 और 2-375 रुपये प्रतिदिन, चतुर्थवर्गीय कर्मी-250 रुपये प्रतिदिन, सेक्टर पदाधिकारी/जोनल दण्डाधिकारी-500 रुपये प्रतिदिन, गश्ती दल दण्डाधिकारी-500 रुपये प्रतिदिन, चालक-375 रुपये प्रतिदिन, मतगणना पर्यवेक्षक-500 रुपये प्रतिदिन, मतगणना सहायक-375 रुपये प्रतिदिन, माइक्रो प्रेक्षक (मतदान) 500 रुपये प्रतिदिन, माइक्रो प्रेक्षक (मतगणना)- 500 रुपये प्रतिदिन व इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर को एक मुश्त में सोलह सौ रुपये मिलेंगे. इसी तरह से फ्लाईंग स्क्वायर्ड को एक मुश्त-2500 रुपये, पुलिस निरीक्षक/पुलिस अवर निरीक्षक को 500 रुपये प्रतिदिन, सहायक निरीक्षक/हवलदार/सिपाही को 375 रुपये प्रतिदिन, चौकीदार/दफदार/एनसीसी कैडेट/स्काउट गाईडस को 250 रुपये प्रतिदिन की दर से दिया जायेगा.

कृषि व आपूर्ति विभाग ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली : मधुबन . मतदाता जागरूकता को लेकर बीएओ जीतेंद्र कुमार दास द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके अलावे प्रखंड कृषि आपूर्ति विभाग द्वारा भी रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व एमओ धर्मेश कुमार ठाकुर ने किया. बाइक रैली प्रखंड के मधुबन उत्तरी, मधुबन दक्षिणी, कृष्णा नगर, वाजितपुर, सवंगिया, कोइलहरा, रूपनी, गड़हिया, नौरंगिया माधोपुर, दुलमा,भेलवा, कौड़िया आदि पंचायतों से गुजरने के बाद प्रखंड मुख्यालय में समाप्त हो गया. बीडीओ रामजी प्रसाद ने कहा कि मतदाता बिना भय के मतदान करे. बीएओ जीतेंद्र कुमार दास ने कहा मतदान करना मतदाताओं का अधिकार है. मतदान में शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूत करना है. मौके पर कृषि समन्वयक नीलम कुमारी, सुरेश कुमार, धीरज कुमार,भाग्यनारायण शर्मा, फिरोज अंसारी, फिरोज आलम, अभिषेक कुमार सिंह, अरूण कुमार शर्मा,प्रमोद कुमार, शिवनाथ केसरी, मैनेजर कुमार,कमलेश कुमार, डीलर हरेंद्र झा, धर्मेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, कोमल कुमारी, कमलेश्वर सिंह, गणेश भगत,अब्दुल क्यूम, उमेश प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें