नयी दिल्ली : आईपीएल 2019 मेंअब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार 3 मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 4 मैचों में 3 जीत के बदौलत 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
मौजूदा आईपीएल में पहली जीत के लिए तरस रही विराट कोहली की टीम आरसीबी की हालत सबसे खराब है और 4 मैचों में हार का चौका लगाकर अंक तालिका में सबसे निचे है. कप्तान विराट कोहली जो की अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चोटी पर पहुंचाया, लेकिन आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी को अब तक एक जीत भी नहीं दिला पाये हैं. लगातार हार के बावजूद कोहली को लगता है कि अब भी उनकी टीम टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है. कोहली की टीम को अब भी 10 मैच खेलने हैं, वैसे में टीम को वापसी करना है तो सभी मैचों में जीत दर्ज करना होगा.
इधर लगातार हार से परेशान कोहली ने टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिये हैं. कोहली ने कहा , टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और हालात बहुत खराब है. हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं. हमने मुंबई में अच्छा खेला लेकिन हमें सुधार करना होगा. हमें भरोसा बनाये रखना होगा.
उन्होंने कहा , टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा आपको सर्वश्रेष्ठ एकादश तय करनी होगी. हम देखेंगे कि टीम में संतुलन कैसे बन सकता है और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाते हैं.