वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूरोप और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जारी तनावों के बीच इस सप्ताह फ्रांस में जी7 मंत्रियों की बैठक में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भाग नहीं लेंगे.
अधिकारियों ने पोम्पियो की अनुपस्थित के बारे में विस्तृत ब्योरा नहीं दिया. लेकिन, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के अंतरराष्ट्रीय समझौतों से अमेरिका के इन्कार और जलवायु परिवर्तन से निबटने सहित कई मुद्दों पर असहमति के बीच यह निर्णय सामने आया है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटने के तट पर डिनार्ड में शुक्रवार और शनिवार को होने वाली बातचीत में उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे और अमेरिका के शीर्ष स्तर के कैरियर राजनयिक डेविड हले इसमें शामिल होंगे.