Advertisement
पटना : कार्यालय से साक्ष्य लेकर भागा निलंबित अभियंता
पटना : नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सोमवार को कंकड़बाग प्रमंडल के कार्यपालक अरविंद कुमार को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया और संबंधित विभाग को उसे बर्खास्त करने की अनुशंसा की. निलंबित होने के बाद मंगलवार की सुबह दफ्तर खुलते ही 10 बजे कार्यपालक अभियंता प्रमंडल कार्यालय पहुंचा और प्रमंडल में कार्यरत […]
पटना : नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सोमवार को कंकड़बाग प्रमंडल के कार्यपालक अरविंद कुमार को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया और संबंधित विभाग को उसे बर्खास्त करने की अनुशंसा की.
निलंबित होने के बाद मंगलवार की सुबह दफ्तर खुलते ही 10 बजे कार्यपालक अभियंता प्रमंडल कार्यालय पहुंचा और प्रमंडल में कार्यरत कर्मियों पर दबाव बना कर चैंबर का दरवाजा खुलवाया और साक्ष्य से संबंधित फाइल लेकर जाने लगा, तो ड्यूटी पर पहुंचे कर्मियों ने विरोध किया. इसके बावजूद कुछ फाइल लेकर वह चला गया. मेयर सीता साहू ने बताया कि निलंबित अभियंता कार्यालय क्यों पहुंचा और कौन-सी फाइल अपने साथ ले गया है, इसको लेकर जांच के आदेश दिये गये हैं और दोषी पर प्राथमिकी भी दर्ज करायेंगे.
हेड क्लर्क से हुई छीना-झपटी
निलंबित कार्यपालक अभियंता के दफ्तर पहुंचने और फाइल ले जाने के दौरान बड़ा-बाबू (हेड क्लर्क) व अभियंता के बीच छीना-झपटी होने लगी. इसकी सूचना प्रमंडल में कार्यरत कर्मियों ने तत्काल नगर आयुक्त को दी.
नगर आयुक्त ने नगर मुख्य अभियंता को प्रमंडल में भेजा. नगर मुख्य अभियंता कंकड़बाग प्रमंडल कार्यालय पहुंचे और कार्यपालक अभियंता के दफ्तर में ताला बंद कर नगर आयुक्त को सूचित किया. निगम अधिकारी ने बताया कि निलंबित कार्यपालक अभियंता के पद पर मुख्यालय में कार्यरत कार्यपालक अभियंता को भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी है और बुधवार को कार्यालय आदेश जारी कर देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement