17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डीएसपीएमयू के छात्र संघ अध्यक्ष ने देर रात हटायी डॉ मुखर्जी की तस्वीर, विद्यार्थी परिषद का हंगामा

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वििव में होना था युवा महोत्सव, हंगामा के कारण कार्यक्रम में खलल रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अमनदीप मुंडा ने विवि के युवा महोत्सव में बनायी गयी रंगोली में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की लगायी गयी तस्वीर देर रात हटा दी. तस्वीर हटाने की पूरी […]

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वििव में होना था युवा महोत्सव, हंगामा के कारण कार्यक्रम में खलल
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अमनदीप मुंडा ने विवि के युवा महोत्सव में बनायी गयी रंगोली में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की लगायी गयी तस्वीर देर रात हटा दी.
तस्वीर हटाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. मंगलवार से दो दिवसीय युवा महोत्सव 10 बजे शुरू हाेना था, पर तस्वीर हटाने के कारण हंगामा शुरू हो गया. तस्वीर हटाने व लगाने को लेकर विवि छात्र संघ के अध्यक्ष व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उलझ गये.
दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही. इसके बाद दोबारा डॉ मुखर्जी की तस्वीर लगायी गयी, लेकिन उसे फिर से हटा दिया गया. इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इधर, तस्वीर हटाये जाने को लेकर सीसीटीवी फुटेज को देखा गया.
पाया गया कि सोमवार रात लगभग 10.51 बजे रंगोली से डॉ मुखर्जी की तस्वीर हटायी गयी है. तस्वीर हटाने के समय छात्र संघ अध्यक्ष अमनदीप मुंडा के साथ दो और लोग दिख रहे थे. फुटेज में अमनदीप मुंडा की तस्वीर साफ दिख रही थी. इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने व विवि से निष्कासित करने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये.
परिषद का कहना था कि जब तक तस्वीर नहीं लगायी जायेगी, तब तक आह्वान कार्यक्रम शुरू नहीं होगा़ काफी प्रयास के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलपति के कक्ष में घुस कर नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ता दो बजे तक हंगामा करते रहे. बाद में विवि प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
छात्र संघ अध्यक्ष को शो कॉज
विवि प्रशासन ने घटना को लेकर अमनदीप मुंडा को शो कॉज किया है. अध्यक्ष से पूछा गया है कि वे रात में विश्वविद्यालय कैंपस क्यों आये थे. रंगोली से डॉ मुखर्जी की तस्वीर क्यों हटायी गयी. अध्यक्ष से दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मामले की जांच के लिए बनी कमेटी
इसके साथ ही विवि ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बना दी है. कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह, प्रॉक्टर डॉ दिनेश तिर्की, डीन डॉ भोला महतो व सीसीडीसी डॉ अयूब को सदस्य बनाया गया है. कमेटी को मामले की जांच कर दस अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा गया है.
नारेबाजी पर हो चुका है हंगामा
विवि में पूर्व में जाति सूचक नारेबाजी को लेकर हंगामा हो चुका है. मुख्य द्वार के सामने एक छात्र संगठन द्वारा जाति विशेष को लेकर नारेबाजी की गयी थी. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तब भी हंगामा किया था. छात्र संघ चुनाव के दौरान भी परिषद समर्थित एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने पर हंगामा हुआ था.
विश्वविद्यालय में छात्र संघ द्वारा युवा महोत्सव का अायोजन किया गया है. इसकी तैयारी भी छात्र संघ के द्वारा ही की गयी है. तस्वीर हटाने के मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. छात्रों द्वारा आरोप लगाये गये हैं. जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है.
डॉ एसएन मुंडा, कुलपति डीएसपीएमयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें