15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन से 10 लाख का सिगरेट व काली मिर्च जब्त

कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में कस्टम ने आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर 12 बोरा काली मिर्च तथा तीन हजार पैकेट विदेशी सिगरेट बरामद किया है. बरामद सामान को आपीएफ की सहायता से कस्टम जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी थी. सीमा शुल्क अधीक्षक विकास कुमार […]

कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में कस्टम ने आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर 12 बोरा काली मिर्च तथा तीन हजार पैकेट विदेशी सिगरेट बरामद किया है. बरामद सामान को आपीएफ की सहायता से कस्टम जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी थी. सीमा शुल्क अधीक्षक विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली कि 15903 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से विदेशी सामान को ले जाया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही सीमा शुल्क अधीक्षक श्री कुमार के निर्देश पर कस्टम अधिकारी अपने कर्मियों के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में छापेमारी की.

इस क्रम में ट्रेन के एसएलआर कोच से 12 बोरा काली मिर्च तथा तीन हजार पैकेट विदेशी सिगरेट बरामद किया. आरपीएफ की सहायता से कस्टम अधिकारी ने बरामद माल को कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतार लिया तथा जब्त कर कस्टम कार्यालय ले गये . इस संदर्भ में सीमा शुल्क अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी.
इसमें 12 बोरा काली मिर्च तथा 3000 पैकेट विदेशी सिगरेट जब्त किया गया है. जब्त सामान की बुकिंग गुवाहाटी में करायी गयी थी, जिसे अंबाला में उतारना था. उससे पूर्व ही उक्त सामान को जब्त कर लिया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त सामान की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये होगी. अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि पूर्व के दिनों में भी बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से काली मिर्च व विदेशी सिगरेट जब्त किया गया था.
एसएसटी टीम ने 1 लाख 39 हजार रुपये किया जब्त
मनिहारी. चुनाव आयोग के निर्देश पर एसएसटी की टीम लगातार मनिहारी बस स्टैंड चौक पर जांच अभियान चला रही है.
एसएसटी टीम के दंडाधिकारी कनीय अभियंता जवाहर प्रसाद और पुलिस पदाधिकारी सअनि राजू राम ने चेकिंग के दौराण बलदियाबाडी निवासी शेख पप्पू के पास से एक लाख 39 हजार रूपये बरामद किया है. दंडाधिकारी ने बताया कि राशि को जब्त कर लिया गया है. मनिहारी थाना को राशि जमा कर दिया गया है.
वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया गया है. जांच के बाद आगे कारवाई होगी. शेख पप्पू के अनुसार बैंक से राशि निकासी किया था. घर के काम में राशि का उपयोग करना था. इससे एक दिन पूर्व एसएसटी की टीम ने बाघमारा निवासी उमाकांत पासवान के पास से दो लाख रूपये जब्त किया था.
फलका में 405 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई
फलका : लोकसभा चुनाव का डुगडुगी बजते ही आदर्श आचार संहिता लागू होने फलका के प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. इसको लेकर अपराधी व असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है.
फलका थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए अब तक थाना क्षेत्र के 425 लोगों के विरुद्ध 107, आठ लोगों के विरुद्ध 110 एवं छह लोगों को सीसीए व 92 लोगों का बंध पत्र भड़ा गया है.
वहीं 13 स्थायी वारंटी में छह का डिस्पोजल किया गया एवं बे तामिला में फरार छह में एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मद्य निषेध अधिनियम व चुनाव को लेकर 165 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 34 अभियुक्तों को जेल भेजा गया एवं दो व्यक्तियों को आर्म्स एक्ट में भेजा गया है.
और आगे उन्होंने ने बताया कि चुनाव में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो जिसको लेकर क्षेत्र के 50 लोगों को कालाबाजारी ,शराब माफिया गुंडा एक्ट में शामिल कर थाना परिसर में इस्तेहार चिपकाया गया है. वहीं क्षेत्र के 32 लाइसेंसी शस्त्र धारियों को शस्त्र जमा करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें 20 शस्त्रधारी द्वारा थाने में शस्त्र जमा किया गया है.
चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में मुख्य तीन चेक पोस्ट तैयार किया गया है एवं सघन वाहन चेकिंग के दौरान 297000 रुपये जब्त किया गया एवं 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति आचार संहिता का उलंघन करेंगे उन्हें बख्शा नही जायेगा. बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि सभी बूथों की जांच कर ली गयी है वहां की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है. सभी चेक पोस्ट पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें