19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में छापा, एकाउंटेट की ससुराल से 39 लाख जब्त

कोलकाता की प्लास्टिक फैक्टरी से चोरी कर भागा था पुलिस की टीम को देख भाग निकले ससुराल वाले खाना बनाने के बरतन में छुपा कर रखी थी चोरी की रकम सिधवलिया (गोपालगंज) : पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सिधवलिया पुलिस के साथ गंगवा गांव में छापेमारी कर चोरी के 38 लाख 95 हजार 500 रुपये […]

  • कोलकाता की प्लास्टिक फैक्टरी से चोरी कर भागा था
  • पुलिस की टीम को देख भाग निकले ससुराल वाले
  • खाना बनाने के बरतन में छुपा कर रखी थी चोरी की रकम

सिधवलिया (गोपालगंज) : पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सिधवलिया पुलिस के साथ गंगवा गांव में छापेमारी कर चोरी के 38 लाख 95 हजार 500 रुपये को जब्त कर लिया है.

पुलिस की टीम को देख परिजन फरार हो गये थे. कोलकाता बड़ी बाजार में स्थित प्लास्टिक फैक्टरी से 40 लाख रुपये चोरी की गयी थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीवान जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मलमलिया के विकास कुमार सिंह कोलकाता के बड़ी बाजार स्थित मंटू अग्रवाल के प्लास्टिक की फैक्टरी में एकाउंटेंट के पद पर तैनात थे.

30 मार्च को फैक्टरी के लॉकर से 40 लाख रुपये निकाल कर गायब हो गये. इसकी जानकारी जब फैक्टरी संचालक को हुई, तो इस मामले में बड़ी बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सब इंस्पेक्टर ऋषि देव सिंह के नेतृत्व में बंगाल पुलिस की टीम सीवान स्थित विकास सिंह के घर पर मंगलवार की दोपहर छापेमारी की. वहां से पता चला कि विकास सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव स्थित अपनी ससुराल बादशाह सिंह के यहां छुपा हुआ है.

उसके बाद ऋषि देव सिंह की टीम सिधवलिया पहुंची, जहां थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के साथ गंगवा गांव में छापेमारी की गयी. पुलिस को देख विकास सिंह ससुराल वालों के साथ फरार हो गया था. घर के बरतन में छुपा कर रखा 38 लाख 95 हजार 500 रुपये जब्त किये गये.

छपरा में सीएसपी कर्मी से 3.15 लाख रुपये की लूट : दाउदपुर (सारण). थाना क्षेत्र के सरखेलपार व झाखड़ा गांवों के बीच हथियारों से लैस अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी कर्मी से तीन लाख 15 हजार रुपये लूट लिये और पिस्टल चमकाते हुए फरार हो गये. शैलेश कुमार यादव ताजपुर एसबीआइ की शाखा से तीन लाख 15 हजार की निकासी कर बाइक से लौट रहे थे. तभी सरखेलपार व झाखड़ा के बीच विशुनपुरा बधार के पास अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें