17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजनीलैंड हादसे में झूला संचालक पर प्राथमिकी

मेले में तोड़फोड़ करनेवाले 20 अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : आमगोला ओरिएंट क्लब स्थित डिजनीलैंड मेला में सोमवार को झूला टूटने व तोड़फोड़ के मामले में काजीमोहम्मदपुर में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जमादार महादेव पाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस […]

मेले में तोड़फोड़ करनेवाले 20 अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : आमगोला ओरिएंट क्लब स्थित डिजनीलैंड मेला में सोमवार को झूला टूटने व तोड़फोड़ के मामले में काजीमोहम्मदपुर में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जमादार महादेव पाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज व फोटो से आरोपितों को चिह्नित करने में जुट गयी है.
जमादार महादेव पाल के बयान पर दर्ज हुई पहली प्राथमिकी में झूला संचालक, व्यवस्थापक को आरोपित किया गया है. जबकि, दूसरे में मेले में तोड़फोड़ व उपद्रव करने के वाले 20 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस को मेले में घटना के बाद तोड़फोड़ करने वाले लोगों की कुछ फोटो मिली है. पुलिस इन सभी को चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गयी है.
काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो शुजाउद्दीन ने मंगलवार को डिजनीलैंड मेला स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. इस दौरान कर्मियों व मेले में लगे स्टॉल के संचालक से भी पूछताछ की. इसके बाद मेले के बाहर लगे दुकानदारों से भी घटना की जानकारी जुटायी है.
इधर, प्रशासनिक स्तर पर सभी आसमानी झूलों की मरम्मत व फिटनेस प्रमाण पत्र के जांच होने तक इस पर रोक का आदेश दिया गया है. हालांकि, मेले के आयोजन को जारी रखने का प्रशासन ने निर्णय लिया है. साथ ही मेला में पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश पुलिस को दिया है.
घायल किशोर की स्थिति में सुधार : डिजनीलैंड मेले में हादसे में एक किशोर सहित दो लोग घायल हो गये थे. इस घटना में घायल शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र के कन्हौली निवासी अंश राज की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं, हिमांजल कुमार की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. मेले में हादसे का असर मंगलवार को साफ दिखा. मेले में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम लोगों की उपस्थिति दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें