Advertisement
जमुई : कड़ी धूप के बाद भी घंटों जमे रहे लोग
उत्साही युवाओं की नारेबाजी से पंडाल में मचती रही अफरा-तफरी जमुई : प्रखंड की कैंडीह पंचायत के नरियाना पुल के समीप एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पीएम की सभा थी. पीएम तीन बजे पहुंचनेवाले थे लेकिन दस बजे से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. एक बजते-बजते पूरा पंडाल भर गया. युवा नारेबाजी […]
उत्साही युवाओं की नारेबाजी से पंडाल में मचती रही अफरा-तफरी
जमुई : प्रखंड की कैंडीह पंचायत के नरियाना पुल के समीप एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पीएम की सभा थी. पीएम तीन बजे पहुंचनेवाले थे लेकिन दस बजे से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. एक बजते-बजते पूरा पंडाल भर गया. युवा नारेबाजी कर रहे थे. नारेबाजी के दौरान कई बार पुलिस के लिए असहज स्थिति पैदा हो गयी. युवाओं को शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. अफरा-तफरी में दर्जनों कुर्सियां भी टूट गयीं.
बताया जाता है कि युवा नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने पीछे से कुर्सी फेंक दी. कुर्सी पीएम की सुरक्षा में तैनात एक जवान को लगी.
वह चोटिल हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. कुछ उत्साही युवक डी एरिया के अंदर आने की भी कोशिश करने लगे. एसपीजी ने उन्हें रोका. इसके बाद पुलिस ने युवकों को शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस ने कुर्सी तोड़ रहे एक युवक को भी हिरासत में लिया. बाद में उसे छोड़ दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान खूब लगे मोदी मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान बड़ी संख्या में मोदी समर्थक जुट कर आए थे. इस दौरान वह मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे लोग मोदी-मोदी कर चिल्लाने लगे.
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लोग लगातार भारत माता की जय और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगा रहे थे. इस दौरान लोग मैं भी चौकीदार का होर्डिंग और पोस्टर लेकर भी सभा स्थल में पहुंचे थे तथा कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा भी धारण किया हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement