इंजन में आयी थी तकनीकी खराबी
Advertisement
ट्रेन देर से खुलने पर किया हंगामा
इंजन में आयी थी तकनीकी खराबी बरकाकाना : बरवाडीह-गोमो सवारी गाड़ी के यात्रियों ने मंगलवार को ट्रेन के देरी को लेकर बरकाकाना स्टेशन में जम कर हंगामा किया. यात्रियों को समझाने पहुंचे स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली को यात्रियों ने जम कर खरी-खोटी सुनायी. यात्रियों को उग्र होते देख स्टेशन प्रबंधक ने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस […]
बरकाकाना : बरवाडीह-गोमो सवारी गाड़ी के यात्रियों ने मंगलवार को ट्रेन के देरी को लेकर बरकाकाना स्टेशन में जम कर हंगामा किया. यात्रियों को समझाने पहुंचे स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली को यात्रियों ने जम कर खरी-खोटी सुनायी. यात्रियों को उग्र होते देख स्टेशन प्रबंधक ने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस को हंगामे की जानकारी दी. सूचना के बाद आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया.
यात्रियों ने बताया कि वे बरवाडीह से गोमो जाने के लिए 53348 बरवाडीह-गोमो सवारी गाड़ी पर बैठे़ उक्त ट्रेन का बरकाकाना पहुंचने का समय सुबह नौ बजे है और प्रस्थान का समय 10 बजे है. ट्रेन लगभग लगभग 11 बजे बरकाकाना स्टेशन पहुंची. इसके बाद ट्रेन में इंजन जोड़ने के नाम पर ट्रेन को बरकाकाना स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ा कर दिया गया.
यात्रियों ने ट्रेन की देरी की सही जानकारी नहीं मिलने पर लगभग एक बजे हंगाम करना शुरू कर दिया गया. सैकड़ों यात्री स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में पहुंच कर नाराजगी जताने लगे़ स्टेशन प्रबंधक ने जब बताया कि लगाये गये इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी है, उसे बदल कर दूसरा इंजन लगाया जा रहा है. इस कार्य को पूरा करने में थोड़ा समय लग रहा है.
स्टेशन प्रबंधक की बात सुन कर यात्री और हंगामा करने लगे. इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने लोगों काे समझाया. दूसरा पावर इंजन लगाकर ट्रेन को लगभग पौने दो बजे गोमो के लिए रवाना किया गया. ट्रेन के देरी के कारण बरकाकाना, अरगड्डा, रांची रोड, करमाहाट, चैनपुर, जगेश्वर विहार आदि स्टेशनों में भीषण गर्मी के बीच यात्री हलकान रहें. ट्रेन के खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement