19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री

आईजी और पुलिस कमिश्नर ने की बैठक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये डेढ़ लाख से अधिक पानी के बोतल मंगाये गये यहीं करेंगे दिन का भोजन, फिर रवाना होंगे कोलकाता सिलीगुड़ी : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बुधवार को सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वह कावाखाली स्थित एसजेडीए मैदान में भाजपा के एक […]

आईजी और पुलिस कमिश्नर ने की बैठक

100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये
डेढ़ लाख से अधिक पानी के बोतल मंगाये गये
यहीं करेंगे दिन का भोजन, फिर रवाना होंगे कोलकाता
सिलीगुड़ी : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बुधवार को सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वह कावाखाली स्थित एसजेडीए मैदान में भाजपा के एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए हैं. आज से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. साथ ही दो दिनों पहले से ही एसपीजी की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
मंगलवार सुबह एसपीजी की टीम के साथ उत्तर बंगाल के आईजी आनंद कुमार तथा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा ने बैठक की. उसके बाद एसपीजी के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे इलाके का जायजा लिया.दोपहर को प्रदेश भाजपा के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय भी सभा स्थल का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जमकर तंज कसा.
भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1:20 से लेकर 2 बजे तक कावाखाली के एसजेडीए मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे कोलकाता रवाना हो जायेंगे.
इस दौरान दार्जिलिंग लोकसभा केन्द्र के उम्मीदवार राजू बिष्ट, जलपाईगुड़ी, रायगंज सहित उत्तर बंगाल के सभी भाजपा प्रत्याशियों के उपस्थित रहने की बात है. मंच पर दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, रूपा गांगुली भी उपस्थित रहेंगी जबकी वीआईपी लॉबी में गोजमुमो तथा जीएनएलएफ नेता भी होंगे. श्री मोदी की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता कुर्सी बिछाने ले लेकर पंडाल बनाने के काम में हाथ बंटा रहे हैं. आमलोगों के लिए डेढ़ लाख पानी के छोटे बोतल तथा पानी के पाउच की भी व्यवस्था होगी. सूत्रों का कहना है कि मोदी जी के खाने का मेन्यु भी दिल्ली से सिलीगुड़ी पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी में दोपहर का भोजन भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें