Advertisement
चांडिल : पुरी से काशी जा रही बस पलटी, एक की मौत
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंटी के समीप तीर्थ यात्रियों से भरी बस (जीजे 19 टी 8503) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में महिला तीर्थ यात्री रीना बेन (60) की दब जाने से मौत हो गयी. वहीं, 30 तीर्थ यात्री घायल हो गये. घटना सोमवार रात करीब 10.15 बजे की है. बस […]
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंटी के समीप तीर्थ यात्रियों से भरी बस (जीजे 19 टी 8503) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में महिला तीर्थ यात्री रीना बेन (60) की दब जाने से मौत हो गयी. वहीं, 30 तीर्थ यात्री घायल हो गये. घटना सोमवार रात करीब 10.15 बजे की है. बस (खुशबू, गुजरात) में गुजरात के भीलबाड़ा के करीब 32 यात्री सवार थे.
सभी पुरी में दर्शन कर वाराणसी जा रहे थे. बताया जाता है कि बस पहले डिवाइडर से टकरायी. इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद चौका थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
जीसीबी एंबुलेंस के सहारे सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. शव को भी पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement