भोपाल : सोमवार देर रात को भोपाल के आरएसएस कार्यालय समिधा से एसएएफ की सुरक्षा को हटा लिया गया है. मध्यप्रदेश सरकार का कहना है कि सुरक्षा में कमी चुनाव के कारण सुरक्षा बलों की कमी के कारण किया गया है, वहीं संघ के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में पहले कोई जानकारी नहीं दी गयी थी.
भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्य मंत्री कमल नाथ जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 2, 2019
संघ कार्यालय की सुरक्षा हटाये जाने पर मध्यप्रदेश में विपक्ष का नेता गोपाल भार्गव ने इस फैसले की निंदा की है और कहा है कि शायद फिर किसी हमले की योजना है अगर किसी भी स्वयंसेवक को कोई भी हानि हुई तो कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी.