पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने और चुनावी सभा को संबोधित करने के ट्वीट पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने पिछली लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये उनके वादों का वीडियो क्लिप जारी करते हुए जवाब मांगा है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और विशेष ध्यान देने की बात कही थी.’ साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के जमुई और गया में चुनावी सभा को संबोधित करनेवाले हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘याद कीजिए कि आपने 2014 (लोकसभा चुनाव) और 2015 (विधानसभा चुनाव) में बिहार के लोगों और बिहार के लोगों के साथ क्या वादा किया था.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा ’27 मार्च, 2014 यानी आज से ठीक पांच साल पहले ये जनाब आज जहां रैली करने आ रहे हैं, उसी गया के उसी मैदान में कितनी लंबी फेंक कर गये थे. सुनिए तो जरा! इतना पानी ला रहे थे कि बिहार ही नहीं झारखंड भी डूब-डूब कर तर-बतर हो रहा था.’
आज बिहार की जनता के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। गया और जमुई में जनसभाएं करूंगा।
Looking forward to being in Bihar today. Will address rallies in Jamui and Gaya later in the day. Watch them live on the NaMo App or NaMo TV.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2019
Dear PM @narendramodi Ji,
Just reminding what you had promised to Bihar & Bihari’s on 10-03-2014 in Purnea. You promised to give Bihar-
* Special Status
* Special Package
* Special AttentionBefore visiting Bihar & to befool Bihari’s again first see the MIRROR & answer thyself pic.twitter.com/pNj0lAAHS1
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2019
Sir, Remember what you had promised to Bihar and people of Bihar in 2014 & 2015. Also don’t forget it’s your own NDA govt in Bihar for last 15 years in leadership of U-Turn Chacha (The DNA CM).
Putting some videos of Gaya for your kind reference. Hope you don’t have memory loss https://t.co/4M8jeZbx99
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2019
27 मार्च 2014 यानी आज से ठीक 5 साल पहले ये जनाब आज जहाँ रैली करने आ रहे है उसी गया के उसी मैदान में कितनी लंबी फेंक कर गए थे। सुनिए तो ज़रा!
इतना पानी ला रहे थे कि बिहार ही नहीं झारखंड भी डूब-डूबकर तर-बतर हो रहा था।@narendramodi जी कहाँ से झूठ बोलने का इतना हौसला लाते है जी? pic.twitter.com/9DHG048uH1
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2019