रांची : एचइसी प्रबंधन ने सोमवार को आवासीय कॉलोनी में आवंटित किये गये दो निजी कार्यालयों को सील कर दिया. इनमें एक निजी न्यूज चैनल का कार्यालय और नेक्सजेन वाहन का शोरूम शामिल है. दोनों के लीव लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी थी और एचइसी प्रबंधन ने उन्हें स्थान खाली करने का नोटिस दिया था. लेकिन, कई बार नोटिस दिये जाने के बावजूद संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालक परिसर को खाली नहीं कर रहे थे.
इधर, सोमवार मो जब एचइसी के अधिकारी, सीआइएसएफ के जवान और सुरक्षा कर्मी निजी न्यूज चैनल के कार्यालय को सील करने पहुंचे, तो काफी हंगामा हुआ. कार्यालय को सील करने पहुंचे लोगों पर न्यूज चैनल के मालिक के अंगरक्षक ने अपना स्टेनगन तान दिया. इससे वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.
कानूनी कार्रवाई के लिए लॉ डिपार्टमेंट से किया विर्मश : इधर, सोमवार को ही विधानसभा के सामने स्थित नेक्सजेन शोरूम को भी एचइसी प्रबंधन के आदेश पर सील कर दिया गया. हालांकि, इसके दो घंटा बाद ही शोरूम के संचालक ने सील तोड़कर काम करना शुरू कर दिया.
यह जानकारी जब नगर प्रशासन विभाग को मिली, तो चीफ ऑफ टाॅउनशिप ने कानूनी कार्रवाई के लिए लॉ डिपार्टमेंट से विचार–विर्मश किया और इसके बाद शोरूम के संचालक राजीव झा के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हमारा शोरूम एचइसी से लीज पर लिया गया है. हर साल एचइसी द्वारा लीज समाप्त होने की अवधि के पूर्व नोटिस भेजा जाता था. इस बार एचइसी प्रबंधन की अोर से उन्हें नोटिस दिया गया था, जिसकी अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गयी थी. उसके बाद एचइसी की ओर से बिना नोटिस दिये ही शोरूम को सील कर दिया गया. सील करने के दौरान दो कर्मी अंदर ही रह गये थे. उन्हें बाहर निकालने के लिए सील को तोड़ दिया गया.
राजीव झा, संचालक, नेक्सजेन