13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटा 15 मिनट तक खैरा में रहेंगे प्रधानमंत्री

जमुई : दो अप्रैल को खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

जमुई : दो अप्रैल को खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई.

मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभा स्थल, पंडाल, हेलीपैड, लोगों के प्रवेश और निकास करने वाले सभी द्वार पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करनी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहना है.
इस दौरान सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है और सभी अधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात रहना है. सभा स्थल के आसपास के गांवों को भी सील कर देना है और अलग-अलग जगह पर लगे हुए बैरियर पर सभी आने जाने वाले लोगों और वाहनों की जांच करनी है. प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी कीमत पर दो पहिया अथवा चार पहिया वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. सभा स्थल के आसपास विधि व्यवस्था कायम रखने को भी लेकर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था
करनी है.
पीएम के साथ आयेंगे सुशील मोदी
प्रखंड क्षेत्र के केंडीह पंचायत के बल्लोपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे. उक्त बातों की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने दी.
उन्होंने बताया कि सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान सहित आसपास के सभी विधानसभा और जिलों के विधायक मौजूद रहेंगे. वहीं कार्यक्रम को लेकर जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी सभा स्थल का दौरा किया तथा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता भी की.
सांसद के साथ सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे पुलिस जवान . प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे सांसद चिराग पासवान के साथ सेल्फी लेने के लिए पुलिस के जवान उत्सुक दिखे. इस दौरान बीएमपी जवानों ने बड़ी संख्या में सांसद चिराग पासवान के साथ सेल्फी ली.
डॉग स्क्वायड से होती रही निगरानी
पीएम मोदी की सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डॉग स्क्वायड के द्वारा लगातार पूरे इलाके की छानबीन की जाती रही. इस दौरान दर्जनों की संख्या में डॉग स्क्वायड अलग-अलग इलाके में घूम कर किसी भी संदिग्ध वस्तु और अन्य गतिविधियों पर नजर रख रहे थे.
इसके अलावा पूरे इलाके की छानबीन की जा रही थी. सभा स्थल के रेतीला होने के कारण सुरक्षा के जवाबदेही और पुख्ता हो गई है तथा इसे लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है.
1:00 बजे के बाद खैरा आयेंगे पीएम
अपने चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा 15 मिनट तक खैरा की धरती पर उपस्थित रहेंगे, जिसके बाद वह गया के लिए उड़ान भरेंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 1:00 बजे के बाद किसी भी वक्त खैरा पहुंच सकते हैं. सुरक्षा कारणों से उनके आगमन का सही समय नहीं बताया जा रहा है.
इस दौरान प्रधानमंत्री लगातार एक घंटा 15 मिनट तक खैरा में मौजूद रहेंगे और वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वह एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से ही गया के लिए रवाना हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें