कजरा : सीआरपीएफ की 131 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में उरैन पंचायत के आजादनगर महादलित टोला यानी उरैन पूर्वी रेलवे समपार फाटक से महज 50 मीटर की दूरी पर समरसेबल पंप लगाया गया है.
Advertisement
आजादनगर का तारणहार बना सीआरपीएफ, पानी की समस्या दूर करने को लेकर लगाया समरसेबल पंप
कजरा : सीआरपीएफ की 131 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में उरैन पंचायत के आजादनगर महादलित टोला यानी उरैन पूर्वी रेलवे समपार फाटक से महज 50 मीटर की दूरी पर समरसेबल पंप लगाया गया है. पंप के लगने से आसपास रह रहे लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा. अभी तक यहां […]
पंप के लगने से आसपास रह रहे लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा. अभी तक यहां पर सरकार द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. यहां के ग्रामीण 500 मीटर की दूरी पर एक कुआं था, जहां से पानी लाकर अपना जीवन यापन करते थे.
सरकारी योजनाओं के तहत चापानल लगाया गया परंतु वह बीते दो वर्ष पूर्व ही खराब हो गया जिसे आज तक ठीक कराने की जहमत न ही सरकारी अधिकारी उठाये और न ही कोई प्रतिनिधि. अब इसका जिम्मा सीआरपीएफ ने लिया और यहां समरसेबल डालकर 1000 लीटर की एक पानी टंकी लगायी और साथ ही नीचे नल की टोटी लगायी, जिससे लोगों को आसानी से पानी मुहैया हो सके.
इसका उद्घाटन कार्य भी असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के हाथों हुआ. मौके पर उरैन पंचायत के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग जब क्षेत्र भ्रमण को निकलते थे, तब यहां के लोगों को नाले से निकलते हुए पानी में कपड़ा धोना और बरतन मांजते देखा था, जो उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं था.
यहां तक शुद्ध जल उन्हें नसीब नहीं था जो वह पी सके. उसी को बेहतर के लिए यह सुविधा की गयी, ताकि यहां के लोग शुद्ध जल पी सकें. दूसरी ओर आजादनगर महादलित टोला निवासी प्रमोद मांझी ने सीआरपीएफ के द्वारा करायी गयी इस व्यवस्था को सराहा है. साथ ही कई और भी ग्रामीणों ने इसकी खूब प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement