विभाग ने ज्यादातर कारणों को अव्यावहारिक बताया
कई कर्मचारियों की दो जगहों पर ड्यूटी लगायी गयी
चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट पर 12 मई को होने वाले चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए कई कर्मचारी-अधिकारी विभिन्न जतन अपनाने लगे हैं. जिले में अबतक 200 से अधिक कर्मचारियों ने आवेदन देकर बीमारी व पारिवारिक कार्यक्रम (शादी-विवाह) का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से विमुक्त करने की मांग की है. जिला समाहरणालय में बने कार्मिक कोषांग को 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर आवेदन को अव्यावहारिक बता निरस्त किया गया है.
मेडिकल बोर्ड ने आधे से ज्यादा आवेदन किया खारिज : जिला मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य कारणों से आये आवेदनों में आधे से ज्यादा खारिज कर दिया है. वहीं उन कर्मियों को फीट करार दिया है. इनमें फाइलेरिया, कमर दर्द, नॉमर्ल डायबिटीज व ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित कर्मी शामिल हैं.
मृत कर्मियों को मिली चुनाव ड्यूटी, परिजनों ने दिया आवेदन : कार्मिक कोषांग में कई ऐसे आवेदन मिले हैं. जिसमें कहा गया है कि चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारी का देहांत हो चुका है. जगन्नाथपुर इंटर कॉलेज के स्व सतनाम सुंडी व गोइलकेरा के स्व लालमोहन सिंकु का नाम शामिल है. इनके परिजनों ने आयोग को कर्मियों के देहांत की जानकारी देते हुए विमुक्ति की मांग की है. ऐसे लगभग एक दर्जन आवेदन कोषांग में आ चुके हैं. इसके अलावा सेवानिवृत कर्मचारी व एक साथ दो स्थानों पर ड्यूटी लगाये जाने वाले कर्मियों के 50 से अधिक आवेदन कोषांग को मिले हैं.