19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने 21 लोगों के विरुद्ध की सीसीए की कार्रवाई, जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

सुपौल : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में जिले के 21 लोगों के विरूद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. कार्रवाई के क्रम में चिह्नित लोगों को 24 अप्रैल तक संबंधित थाने में दैनिक हाजिरी लगाने एवं 50 हजार रूपये […]

सुपौल : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में जिले के 21 लोगों के विरूद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. कार्रवाई के क्रम में चिह्नित लोगों को 24 अप्रैल तक संबंधित थाने में दैनिक हाजिरी लगाने एवं 50 हजार रूपये का बंध पत्र समर्पित करने का भी आदेश दिया है.

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन लोगों को अपना मोबाइल नंबर संबंधित थाना में उपलब्ध कराते हुए मोबाइल को ऑन मोड में रखना होगा. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका लोकेशन ट्रैक किया जा सके.
उपरोक्त अधिनियम की धारा 07-01 बी के तहत बिहार कंट्रोल ऑफ क्राइम रूल 1978 के तहत फार्म 04 में 50 हजार रूपये का बंध पत्र 02 समकक्ष राशि के बॉड के साथ आदेश पारित होने के 48 घंटे के अंदर समर्पित करना होगा.
जिला दंडाधिकारी ने सभी संबंधित थानों को ऐसे लोगों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखने एवं आदेश की अवहेलना की स्थिति में उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
इन लोगों पर हुई कार्रवाई : जिला दंडाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा सीसीए वाद के तहत जिन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है, उनमें धरहारा राघोपुर निवासी मो इसराफिल, गांधीनगर राघोपुर निवासी हरेराम दास, बसंतपुर निवासी नीतीश कुमार, बसंतपुर निवासी मनीष कुमार यादव, वीरपुर वार्ड नंबर 08 निवासी मो मिनहाज आलम उर्फ साहेब, वीरपुर वार्ड नंबर 01 निवासी मो वशीम आलम, लालगोठ वीरपुर निवासी मोकीम मियां, मझारी निर्मली निवासी योगेंद्र यादव उर्फ योगी यादव, अरराहा प्रतापगंज निवासी शंकर सिंह, रघुनाथपुर जदिया निवासी राजू यादव, राजगांव जदिया निवासी अभीजीत कुमार यादव, धर्मपट्टी राघोपुर निवासी दिलीप दास, पतरघट्टी त्रिवेणीगंज निवासी विष्णु भगत उर्फ बबलू भगत, लतौना त्रिवेणीगंज निवासी अरविंद कुमार राम, कटहारा छातापुर के मो सौकत, भवानीपुर उत्तर प्रतापगंज के ललटू यादव, सिमराही राघोपुर निवासी संजरे आलम, कोरियापट्टी राघोपुर निवासी अभिनंदन यादव उर्फ अभय यादव, लहरनियां त्रिवेणीगंज निवासी विजेंद्र यादव, नरहा राघोपुर निवासी चंदन यादव एवं चिकनापट्टी राघोपुर निवासी धीरेंद्र यादव शामिल हैं.
चिह्नित व्यक्तियों को थाने में प्रतिदिन लगाना होगा हाजिरी, 50 हजार रूपये का भरना होगा बांड, आदेश की अवहेलना करने पर होगी गिरफ्तारी
चुनाव को लेकर प्रेक्षकों की हुई नियुक्ति
सुपौल. लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 08 सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. जानकारी देते डीपीआरओ अनुराग कुमार ने बताया कि जिले में सामान्य प्रेक्षक के रूप में राजीव आर जाधव (भाप्रसे), व्यय प्रेक्षक के रूप में विकास पाल (आईआरएस) तथा पुलिस प्रेक्षक के रूप में एडीजीपी डॉ वायके गौतम की नियुक्ति की गयी है. तीनों प्रेक्षकों के आवासन की व्यवस्था स्थानीय सरकारी अतिथि गृह में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें