कामडारा : कामडारा बस्ती के समीप सोमवार की सुबह सात बजे रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर दो ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. इस हादसे से चालक बाजीराव व रमजान शेख घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी कामडारा में भरती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. घायल चालक बाजीराव सांगोला थाना क्षेत्र के सोलापुर महाराष्ट्र निवासी है. घटना के संबंध में घायल बाजीराव व रमजान शेख ने बताया कि रांची में अंगूर खाली कर खाली ट्रक लेकर महाराष्ट्र लौट रहे थे.
इसी बीच कामडारा बस्ती के पास सामने से ट्रक नंबर 20 एटी 9649 ने आकर सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि चालक बाजीराव ट्रक की स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. वहीं दूसरे ट्रक चालक धमेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक नागपुर से बोकारो जा रहा था. झपकी लगने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और यह हादसा हो गया. ट्रक में कुरकुरे लोड है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.