15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक बाउंस मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू

विभूतिपुर : कोयला कारोबार में चेक बाउंस होने व पूछने पर गालीगलौज और रुपये नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के विभूतिपुर गांव निवासी शशि भूषण पूर्वे के पुत्र दीपक कुमार ने स्थानीय थाने में खुद को कोयला व्यापारी बताते हुए चेक बाउंस से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी […]

विभूतिपुर : कोयला कारोबार में चेक बाउंस होने व पूछने पर गालीगलौज और रुपये नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के विभूतिपुर गांव निवासी शशि भूषण पूर्वे के पुत्र दीपक कुमार ने स्थानीय थाने में खुद को कोयला व्यापारी बताते हुए चेक बाउंस से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि वह एक रजिस्टर्ड इन्टरप्राईजेज चलाते हैं. व्यापार के क्रम में सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली निवासी राम स्वरूप मंडल का पुत्र मनोज कुमार से संपर्क हुआ.

कोयला का व्यापार शुरू हो गया. इस क्रम में 8 लाख रुपये का कोयला व्यापार मनोज कुमार के साथ किया गया. जिसमें मनोज कुमार ने 3 लाख रुपये नकद भुगतान कर दिये. शेष 5 लाख रुपये का चेक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कन्हौली सीतामढ़ी के नाम से दिया गया था. जिस चेक की तारीख 5 जनवरी 2019 थी. उसने चेक को आवेदक ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शाख बेलसंडीतारा में खाता में जमा कर दिया.
लेकिन पर्याप्त राशि के अभाव के कारण चेक बाउंस हो गया. इसके बाद जब मोबाइल पर संपर्क किया तो जवाब नहीं मिला. बार-बार फोन करने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए रुपये नहीं देने की बातें तक कह डाली. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें