13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडिंग में धनबाद रेल मंडल को दूसरा स्थान, रचा इतिहास

बरकाकाना : पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में लोडिंग में पूरे देश में दूसरा स्थान लाकर नया कीर्तिमान रचा है. पिछले सभी वित्तीय वर्षों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रचा है. धनबाद मंडल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 128.5 मिलियन टन गुड्स व जनरल ढुलाई की थी. वित्तीय वर्ष […]

बरकाकाना : पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में लोडिंग में पूरे देश में दूसरा स्थान लाकर नया कीर्तिमान रचा है. पिछले सभी वित्तीय वर्षों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रचा है. धनबाद मंडल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 128.5 मिलियन टन गुड्स व जनरल ढुलाई की थी.
वित्तीय वर्ष 2018-19 में डिविजन ने 132 मिलियन टन यानि 8.7 प्रतिशत लोडिंग में इजाफा कर नया इतिहास बनाया है. इससे मंडल को 15 हजार 700 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. धनबाद मंडल के शानदार सफलता के बाद जीएम हाजीपुर एलसी त्रिवेदी ने डेढ़ लाख रुपये के अवार्ड से नवाजा है.
पुरस्कार की घोषणा के बाद से सीआइसी सेक्शन के अधिकारियों व रेलकर्मियों में खुशी की लहर है. एडीआरएम बरकाकाना एससी चौधरी, डीटीएम अंजय तिवारी, एटीएम एके वर्मा आदि ने सफलता के लिए टीम वर्क और उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग से संभव होने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें