15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व बर्दवान में मंगलवार से कड़ी सुरक्षा के बीच होगा नामांकन

बर्दवान : मंगलवार से पूर्व बर्दवान जिले मे दो संसदीय क्षेत्र बर्दवान-दुर्गापुर और बर्दवान-पूर्व के लिए नामांकन शुरु हो जायेगा. इसके अलावा बोलपुर संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र में भी नामांकन किया जायेगा. प्रशासन ने पिछले पंचायत चुनाव की तरह अप्रिय स्थिति नहीं होने के लिए जिला रीटार्निंग अफसर तथा जिलाधिकारी तथा अतिरिक्त जिलाधिकारी […]

बर्दवान : मंगलवार से पूर्व बर्दवान जिले मे दो संसदीय क्षेत्र बर्दवान-दुर्गापुर और बर्दवान-पूर्व के लिए नामांकन शुरु हो जायेगा. इसके अलावा बोलपुर संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र में भी नामांकन किया जायेगा.

प्रशासन ने पिछले पंचायत चुनाव की तरह अप्रिय स्थिति नहीं होने के लिए जिला रीटार्निंग अफसर तथा जिलाधिकारी तथा अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य) के कार्यालयों में कड़ी सुरक्षा की गयी है. दोनो अधिकारियो के कार्यालय के सामने सीसी कैमरों स्थापना किया गया, इसके अलावा वेबकास्टिंग व्यवस्था के जरिए चुनाव आयुक्त के उच्चपदस्थ अधिकारियों ने दिल्ली में बैठकर ही नामांकनपत्र पेश करने का प्रक्रिया पर नजर रखेगा.

इस दौरान बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के रीटार्निंग अफिसर अनुराग श्रीवास्तव और बर्दवान-पूर्व संसदीय क्षेत्र के रीटार्निंग अफिसर अरिंदम नियोगी के दफ्तर के सामने सीसीटीवी लगाया गया. इसके अलावा जिलाधिकरण परिसर में चारों ओर नजरदारी के लिए जिलाधिकारी परिसर के विभिन्न जगह में छह सीसी कैमरी लगाये हैं.

प्रशासन सूत्रों के मुताबिक नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ पांच करीबी ही रह सकेंगे और उन्हें भी अपना परिचयपत्र दिखाना होगा. प्रत्याशी के साथ तीनों से अधिक वाहनों इस्तमाल नहीं कर सकेगा. दो अप्रैल से कार्जन गेट से कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय तक और बर्दवान म्यूनिसिपल गर्लस स्कूल से श्रीअरविन्द स्टेडियम तक सभी सरकारी दफ्तर के कर्मियों को दफ्तर आने के लिए परिचयपत्र साथ में रखने अनिर्वाय किया गया है.

जिला पुलिस ने भी अलग सूरक्षा व्यवस्था रखा है. नामांकनपत्र पेश करने दौरान वीडियोग्राफी की जायेगी. पूर्व बर्दवान जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव आयोग की गाईडलाईन के मुताबिक सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें