खलारी : एनके एरिया(सीसीएल) की रोहिणी परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2018-19 का कोयला तथा ओवर बर्डेन(ओबी) का लक्ष्य पूरा कर लिया. इस संबंध में एक प्रेसवार्ता कर रोहिणी के परियोजना पदाधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में रोहिणी को 32 लाख टन कोयला तथा 52 लाख घन मीटर ओबी का लक्ष्य दिया गया था.
इस लक्ष्य को पार करते हुए रोहिणी ने 31 मार्च तक 32 लाख 99 हजार 994 टन कोयला उत्पादन कर लिया, वहीं 73 लाख 7 हजार 841 घन मीटर ओबी निकालने में सफलता पायी. इस उत्पादन में रोहिणी ने लगभग 28 करोड़ का मुनाफा कमाया है. पीओ एमपी सिंह ने कहा कि एनके एरिया के महाप्रबंधक एमके राव के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में रोहिणी ने इस उपलब्धि को हासिल किया है.
उन्होंने परियोजना के सभी कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही सुरक्षित उत्पादन प्राप्ति में आसपास के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, श्रमिक प्रतिनिधियों व एनके एरिया के अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.