लोकतंत्र में जन ही सर्वोपरि हैं. आपके वोट के बिना लोकतंत्र अधूरा रहता है. इसलिए हर किसी को वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने के अधिकार को पूरा करना चाहिए. आपका एक वोट देश के नवनिर्माण में अहम होगा.
Advertisement
वोट हमारा अधिकार, नहीं होगा बेकार
लोकतंत्र में जन ही सर्वोपरि हैं. आपके वोट के बिना लोकतंत्र अधूरा रहता है. इसलिए हर किसी को वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने के अधिकार को पूरा करना चाहिए. आपका एक वोट देश के नवनिर्माण में अहम होगा. ये बातें सदर प्रखंड के बसडिला स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल परिसर में प्रभात खबर की ओर से […]
ये बातें सदर प्रखंड के बसडिला स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल परिसर में प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़ें’ संवाद कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहीं. स्कूल के निदेशक जितेंद्र कुमार ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठ कर हमें देश की खातिर वोट करना होगा. हमें वर्गों में बांटकर जातीय समीकरण तैयार कर राजनेता वोट समझ रहे हैं. हमें इससे ऊपर उठना होगा.
लोकतंत्र में जन ही सर्वोपरि हैं. आपके वोट के बिना लोकतंत्र अधूरा रहता है. इसलिए हर किसी को वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने के अधिकार को पूरा करना चाहिए. आपका एक वोट देश के नवनिर्माण में अहम होगा.
ये बातें सदर प्रखंड के बसडिला स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल परिसर में प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़ें’ संवाद कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहीं. स्कूल के निदेशक जितेंद्र कुमार ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठ कर हमें देश की खातिर वोट करना होगा.
हमें वर्गों में बांटकर जातीय समीकरण तैयार कर राजनेता वोट समझ रहे हैं. हमें इससे ऊपर उठना होगा.
आधी आबादी दिखायेगी वोट की ताकत, लिया संकल्प
प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत रविवार को गांधी मैदान में शहर की आधी आबादी के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि वोट मजबूत लोकतंत्र का आधार है.
यदि हमारे देश की आधी अाबादी अपने मतों का प्रयोग करे और अपने आसपास के लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करे, तो निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम का आयोजन सार्थक सिद्ध होगा.
पूर्व बीडीओ व समाजसेवी तप्ती वर्मा ने बेटियों को मताधिकार का महत्व बताया. साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए मतदान जरूरी है.
प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कैंपेन के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं के साथ रविवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सारण जिले के चुनाव आइकॉन अमित कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग मतदान के लिए आगे आ रहा है.
संविधान को सशक्त बनाने के लिए दिव्यांगों को भी आगे आने की जरूरत है. प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी बूथों पर सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं. हर मतदान केंद्र पर रैंप बनाया गया है, जिससे इवीएम तक पहुंचने में दिव्यांगों को कोई परेशानी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है. मुझे गर्व है कि एक दिव्यांग होने के बावजूद मेरी प्रतिभा को देख जिला प्रशासन ने मुझे चुनाव का आइकॉन बनाया है.
नगर के बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी में रविवार को आयोजित प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ मुहिम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कलाकार व रंगकर्मी जुड़े.
वक्ताओं ने कहा कि तमाम विसंगतियों के बावजूद लोकतंत्र की आत्मा जीवित है. इसे मजबूती देने के लिए मतदान जरूरी है. मतदान करते-करते एक वक्त ऐसा आयेगा कि लोग अपने वोट की कीमत समझेंगे और उस दिन तमाम विसंगतियां स्वत: दूर हो जायेंगी.
रविवार को भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में आयोजित प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम में शहर के व्यवसायियों ने अपने विचार रखे. भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है.
महासचिव प्रदीप नारायण दास ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए स्वयं अपने भीतर इच्छा शक्ति को जगाने की जरूरत है.
जागरूकता का यह मतलब नहीं कि केवल स्वयं जागरूक हो जाएं, मतलब यह है कि अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाये. उक्त बातें रविवार को स्थानीय माहुरी मंडल पंचायत भवन में प्रभात खबर के बैनर तले आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में युवा मतदाताओं ने कहीं.
‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों ने सभी मतदाताओं को स्वयं निर्भीक होकर मतदान करने को कहा.
दिव्यांग अंकिता ने पैरों से लिखा ‘वोट करें, देश गढ़े’
सारण की दिव्यांग छात्रा अंकिता भले ही इस आयोजन में सम्मिलित नहीं हो पायीं, पर उसने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने पैरों से एक कागज पर ‘वोट करें, देश गढ़ें’ लिखकर प्रभात खबर टीम को उपलब्ध कराया.
वह कहती है कि बड़े होने पर निश्चित वोट डालने जायेगी. इंटर की परीक्षा अंकिता ने अपने पैरों से लिखकर दी थी. शनिवार को आये रिजल्ट में उसे 66% अंक मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement