दीनबंधु, चतरा : सुनील कुमार सिंह वर्ष 2014 में चतरा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गये थे. पांच वर्ष के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किये जो वर्षों से लंबित थे.
Advertisement
क्षेत्र का किया विकास, निभाया वादा : सुनील सिंह
दीनबंधु, चतरा : सुनील कुमार सिंह वर्ष 2014 में चतरा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गये थे. पांच वर्ष के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किये जो वर्षों से लंबित थे. सबसे पहले उन्होंने उत्तर कोयल परियोजना, मंडल डैम की स्वीकृति […]
सबसे पहले उन्होंने उत्तर कोयल परियोजना, मंडल डैम की स्वीकृति दिला कर पीएम नरेंद्र मोदी से शिलान्यास कराया. क्षेत्र में पासपोर्ट बनाने का कार्य शुरू हुआ.
सिमरिया में केंद्रीय विद्यालय, टोरी -बालूमाथ शिवपुर रेलवे लाईन का शुभारंभ, चतरा, लातेहार में कौशल विकास केंद्र की स्वीकृति की पांच वर्ष में हुई है. श्री सिंह ने कहा कि इटखोरी महोत्सव को राष्ट्रीय महोत्सव के लिए केंद्र सरकार से सहायता दिलायी. स्वदेश दर्शन योजना में नेतरहाट व बेतला को शामिल कराया गया.
एनटीपीसी का शुभारंभ, चतरा में महिला कॉलेज, मनिका में डिग्री कॉलेज, पांकी में इंजीनियरिंग व पॉलेटेक्निक कॉलेज, चतरा-इटखोरी भाया चौपारण पथ का निर्माण, पीएमजीएसवाइ की तीन सौ सड़कों के निर्माण को उन्होंने अपनी प्रमुख उपलब्धियां बतायी.
श्री सिंह ने कहा कि इटखोरी के अनजनवा व बक्शा डैम का जीर्णोद्धार, बिजली के क्षेत्र में कई उपलब्धि, अटल ज्योति योजना के तहत पांच करोड़ की लागत से तीन हजार सोलर लाइट लगाये गये. चतरा में बाइक एंबुलेंस की शुरुआत की.
49 बाइक एंबुलेंस चतरा व लातेहार को सौंपा गया. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में क्षेत्र के समस्या को लेकर छह सौ आठ प्रश्न पूछे, 117 डिबेट में भाग लिया. 23 मेंबर बिल पेश कराया. केंद्र सरकार की उज्वला योजना का लाभ गरीबो को दिलाया. कौलेश्वरी महोत्सव, कई राज्यमार्ग को राष्ट्रीय पथ में तब्दील किया. सांसद ने कहा कि चुनाव में किये गये वायदों को निभाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement