11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्यसाची के वार्ड में चुनाव प्रचार करेंगे सुप्रियो चक्रवर्ती, अपने ही इलाके में चुनाव प्रचार से हुए दूर

कोलकाता : तृणमूल ने विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त का दायित्व कम करते हुए उनके वार्ड में चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी सुप्रियो चक्रवर्ती को दे दिया है. शनिवार को तृणमूल के बूथ एजेंटों को लेकर दिशारी भवन में बैठक हुई थी. बैठक में विधायक सुजीत बोस भी थे. उन्होंने बताया कि सब्यसाची को […]

कोलकाता : तृणमूल ने विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त का दायित्व कम करते हुए उनके वार्ड में चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी सुप्रियो चक्रवर्ती को दे दिया है. शनिवार को तृणमूल के बूथ एजेंटों को लेकर दिशारी भवन में बैठक हुई थी.

बैठक में विधायक सुजीत बोस भी थे. उन्होंने बताया कि सब्यसाची को पूरे विधानसभा का दायित्व देखना है. हालांकि इस मुद्दे पर सब्यसाची दत्त की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. सब्यसाची दत्त साॅल्टलेक में वार्ड नंबर 31 से पार्षद और मेयर भी हैं.
तृणमूल के मंत्री सुजीत बोस के साथ उनकी अनबन जगजाहिर है. ऐसे में सुजीत बोस को राज्य का दमकल मंत्री बनाया गया तो वहीं, सब्यसाची को विधाननगर का मेयर बनाया गया. चूंकि सब्यसाची मुकुल राय के खास हैं. अर्जुन सिंह के मित्र के रूप में उनकी पहचान है. इ
सी बीच, एक रात मुकुल राय, सब्यसाची के घर खाना खाने चले गये. इसे लेकर तृणमूल में हड़कंप मच गया. दूसरे दिन उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक में सब्यसाची दत्त नहीं पहुंंचे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए ममता के निर्देश पर नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मंत्री सुजीत बोस के साथ सब्यसाची की बैठक हुई. बैठक के बाद सब्यसाची ने बयान दिया कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं
. ममता बनर्जी के नेतृत्व में उनकी पूरी आस्था है और वह तृणमूल में ही बने रहेंगे. इसके बाद साॅल्टलेक में आयोजित होली प्रीति सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए सब्यसाची ने भारत माता की जय का जयकारा लगाते हुए कहा था कि वह आमलोगों के साथ पहले थे और आगे भी रहेंगे.
पार्षद, मेयर और विधायक बनकर नहीं पैदा हुआ हूं, इसलिए भारता माता की जय बोलूंगा. माना जा रहा है कि सब्यसाची के इस बयान के बाद ही तृणमूल की ओर से यह कदम उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें