13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण में जदयू के चालीस में से सोलह नये स्टार प्रचारक

पटना : राज्य में 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में जदयू सोलह नये स्टार प्रचारकों को उतारेगी. वहीं, 24 चेहरे पहले चरण वाले स्टार प्रचारक ही होंगे. इस तरह दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए जदयू के स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने जारी […]

पटना : राज्य में 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में जदयू सोलह नये स्टार प्रचारकों को उतारेगी. वहीं, 24 चेहरे पहले चरण वाले स्टार प्रचारक ही होंगे. इस तरह दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए जदयू के स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी.

यह सूची उन्हें पार्टी की तरफ से सौंपी गयी थी. इससे पहले राज्य में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण व नवादा विस के लिए होने उपचुनाव को लेकर जदयू के चालीस स्टार प्रचारकों की सूची गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की थी.
दूसरे चरण की सूची में पहले चरण वाले चौबीस स्टार प्रचारक शामिल किये गये हैं. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव हैं.
नये स्टार प्रचारक
वहीं, दूसरे चरण के लिए जदयू के सोलह नये स्टार प्रचारक शामिल किये गये हैं. इनमें कपिलदेव कामत, मदन सहनी, कहकशां परवीण, रामलषण राम रमण, विद्यासागर निषाद, लेसी सिंह, बीमा भारती, नौशाद आलम, मुजाहिद आलम, अचमित ऋषिदेव, मनीष कुमार, संजीव कुमार सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, रवि ज्योति कुमार, लक्ष्मेश्वर राय और कामाख्या नारायण सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें