पटना : केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के चौकीदार हैं. यहां के लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
मैं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र का चौकीदार: रविशंकर प्रसाद
पटना : केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के चौकीदार हैं. यहां के लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं. मंत्री ने शनिवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मैरिज हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे […]
मंत्री ने शनिवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मैरिज हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पटना साहिब के सभी लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
यह कार्यक्रम रविवार शाम चार बजे से टेलीफोन एक्सचेंज, गणपति उत्सव हॉल , राजेंद्र नगर में आयोजित किया जायेगा. श्री प्रसाद ने कहा की 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने अभियान में प्रधानमंत्री ने खुद को देश के प्रथम सेवक और चौकीदार के रूप में पेश किया था. आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार हूं.
इसी अभियान को बढ़ाते हुए यह योजना बनायी गयी है कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री अब तक के सबसे बड़े टाउन हॉल कार्यक्रम के जरिए देश भर के 500 स्थानों के लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इसी कड़ी में पटना साहिब के लोगों से संवाद करेंगे. बैठक में विधायक संजय चौरसिया , बीजेपी के पटना महानगर जिला अध्यक्ष सीता राम पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement