21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल-आडवाणी जहां से रहे सांसद वहां से चुनाव लड़ना सौभाग्य : शाह

अंजनी कुमार सिंह, गांधीनगर : पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात में गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी कर रहे हैं, जो यहां से1998 से लगातार निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले शाह ने चार किलोमीटर लंबा रोड शो […]

अंजनी कुमार सिंह, गांधीनगर : पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात में गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी कर रहे हैं, जो यहां से1998 से लगातार निर्वाचित हुए हैं.

इससे पहले शाह ने चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया और बाद में एक जनसभा को संबोधित भी किया. मोदी-शाह जिंदाबाद के नारों के बीच भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझे उस सीट से उम्मीदवार बनाया, जिसका प्रतिनिधित्व अटलजी, आडवाणीजी और पुरुषोत्तम गणेश मावलंकर कर चुके हैं. मैं तहेदिल से आडवाणीजी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.
शाह ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ा जायेगा कि चुनावों के बाद देश का नेतृत्व कौन करेगा. दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी में लोग ऐसा नेता देखते हैं, जिसका वह पिछले 70 वर्षों से इंतजार कर रहे थे. मैंने हिमाचल से लेकर कन्याकुमारी और कामरूप से लेकर गांधीनगर तक लोगों से यह पूछा, तो केवल एक आवाज सुनाई दी- मोदी-मोदी.
शाह के नामांकन के मौके पर एनडीए की एकजुटता भी दिखी. यही वजह है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल व लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान समेत भाजपा के सहयोगी दलों के कई नेता मौजूद थे. इसके अलावा भाजपा के दो पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व नितिन गड़करी भी उपस्थित थे.
नामांकन दाखिल करने के समय केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी साथ थे. इस सीट से शाह का नामांकन पत्र दाखिल करना भाजपा में नयी पीढ़ी के आगे आने का संकेत है. भाजपा का मानना है कि शाह के नामांकन से गुजरात में पार्टी में उत्साह बढ़ेगा. इस सीट पर आडवाणी ने छह बार जीत दर्ज की थी. (इनपुट : एजेंसियां)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें